Sudarshan Today
बैतूल

बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू क्लास का हुआ शुभारंभ मनाया गया प्रवेश उत्सव

दामजीपुरा से हरीश लालन राठौर की रिपोर्ट 9479860200

दामजीपूरा — मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद अंतर्गत मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत बैचलर आफ सोशल वर्क एवं मास्टर आफ सोशल वर्क की क्लास का आज शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया, बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए परामर्शदाता लवकेश मोरसे के द्वारा बताया गया कि बैचलर ऑफ सोशल वर्क एवं मास्टर ऑफ सोशल वर्क यह कोर्स हमारे उन लोगों के लिए वरदान है जो समाज सेवा में अपनी इच्छा रखते हैं एवं किसी कारणवश 12वीं के आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए है उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अपने ही गांव में लीडरशिप करने का अवसर मिल रहा है जिन लोगों ने पूर्व में बीएसडब्ल्यू कोर्स किया है वह आज कहीं ना कहीं बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं कुछ लोग अपने गांव ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधि बनकर सेवा दे रहे हैं कुछ सरकारी जॉब कर रहे हैं शासकीय कॉलेज महाविद्यालय भीमपुर के प्रभारी प्राचार्य आशीष तोमर जी के द्वारा कहा गया कि भीमपुर जैसे क्षेत्र में ऐसे कोर्स की आवश्यकता थी एवं कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है किसी भी कार्य को करने के लिए कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं होनी चाहिए आज हम देख रहे हैं किस प्रकार से आप लोगों में से कुछ जनप्रतिनिधि चुनकर आए हैं कुछ सामाजिक क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं प्रोफ़ेसर पवन खटीक एवं लेखराज दर्शिम्भे के द्वारा भी विद्यार्थियों को संबोधित किया गया, अंत मे जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद बैतूल श्रीमती प्रिया चौधरी के द्वारा कोर्स की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई एवं नई शिक्षा नीति अंतर्गत कोर्स को किस प्रकार से बनाया गया है इसके बारे में समझाया एवं विद्यार्थियों को कोर्स से संबंधित बुक्स वितरण की गई एवं कॉलेज स्टाफ के द्वारा युवा पंचायत के बारे में बताया एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का प्रसारण बताया गया कार्यक्रम मैं मेंटर लवकेश मोरसे,कमलेश लोखंडे, प्रमोद जागरे,विवेक व्यास, श्रीमती पूजा मोरले एवं विद्यार्थी शंकरलाल चौहान,शिवदीन धुर्वे,अनीता धुर्वे, लवकेश चिल्हाटी,मनीराम उईके, विनोद मर्सकोले,चिरौंजी कासडे,तुलाराम यादव,दीपिका सराठे, रामबाई भास्कर,बबीता चौहान सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शंकरलाल चौहान के द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त शिवदीन धुर्वे के द्वारा किया गया

 

Related posts

सहायक मंडल इंजीनियर ने किया सरकारी राशि का अपव्यय

Ravi Sahu

चार जंगली सूअर का शिकार, पानी मे जहर डाल कर मारा, दो आरोपियों को भेजा जेल पश्चिम वन मंडल के गवसेन रेंज का मामला

Ravi Sahu

कच्चा मकान गिरने से एक की मौत, दो घायल

asmitakushwaha

भीमपुर में एमपीडब्ल्यू एक ही जगह 12 वर्ष से पदस्थ सेहरा तबादला होने के बावजूद फिर भीमपुर अटैच किए गए

Ravi Sahu

जनपद उपाध्यक्ष बीफार्मा , एमए इंग्लिश से रोशनी ठाकुर

Ravi Sahu

सब्बल मार कर सुपरवाइजर की थी हत्या इटारसी रेलवे स्टेशन से किया आरोपी को गिरफ्तार

asmitakushwaha

Leave a Comment