Sudarshan Today
बैतूल

शाहपुर :- सरकार द्वारा स्थानांतरण आदेश के तीन माह के बाद भी सारणी में पदस्थ आबकारी दरोगा राजेश भट्टी जमे हुए हैं

बैतूल/मनीष राठौर

सरकार ने इस आदेश पर पहले ही सर्कुलर जारी करते हुए संबंधित अफसर को एकतरफा रिलीव करने का आदेश जारी किया है पर इसके बाद भी इन आबकारी दरोगा को विभाग ने रिलीव नही किया।सरकार ने विभागों में किसी भी अफसर को सरकार के स्थानांतरण आदेश से तय जगहों पर जाना ही होता है। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य काम में पारदर्शिता लाना है लेकिन आबकारी विभाग में ऐसा नहीं होता। सरकार के आदेश की उन्हीं के अफसर अनदेखी कर रहे हैं। ऐसा अक्सर दो कारणों से होता है। यदि सरकार के तबादला आदेश के बाद कोई अधिकारी कोर्ट से स्टे नहीं लिया है तब भी वह अपने अपने पद पर जमा है। इसका सीधा सा मतलब यही होता है उसने अपने उच्च अधिकारी से सेटिंग कर ली है। इसी वजह से वह विभाग से रिलीव नहीं हो रहा है। दूसरा यह होता है कि वह रिलीव तो हो गया लेकिन तबादला के बाद तय जगह पर उसने ज्वाइनिंग नहीं ली। प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सत्ताधारी पार्टी के वरिष्ठ नेता के चहेते होने के कारण ही आबकारी दरोगा राजेश भट्टी को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रिलीव ना करने का मुख्य कारण बताया जा रहा है। आबकारी दरोगा के क्षेत्र में चल रहा जमकर अवैध शराब का कारोबार सारणी क्षेत्र में दिनों-दिन फैल रहा है। ठेकेदार तथा जिला आबकारी अधिकारियों की सांठ-गांठ से शासन को अरबों रूपये का चूना लगाया जा रहा है। क्षेत्र में आबकारी विभाग अवैध शराब विक्रय को रोकने के बजाय शराब ठेकेदारों के चहेते अफसरों को रिलीव ना करके अवैध शराब विक्रय को खुला संरक्षण देने में जुटा है। शासन को करोड़ों रूपये का चूना लगाकर आबकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी काली कमाई के स्त्रोतों से इजाफा करने में ठेेकेदारों के माध्यम से उन गांवों एवं मुहल्लों में अवैध शराब का विक्रय कराने में सहयोगी बने हुए।हां स्थानांतरण तो चिचोली हुआ है उच्च अधिकारियों के जब आदेश प्राप्त होगे उस पर हम अमल करके कार्य करते हैं जब हमें यहां से जाने के आदेश होंगे तब हम चले जाएंगे आपकारी दरोगा राजेश भट्टी राजेश भक्ति का स्थानांतरण हुए 4 माह हो गए हैं किन्ही कारणों से इन्हें नहीं कर पाए थे जल्द ही इन्हें रिलीज किया जाएगा विनोद खटीक जिला आबकारी अधिकारी बैतूल

Related posts

जम्बाडीखुर्द पंचायत में शहीद भवन को बना दिया स्टोर रूम

rameshwarlakshne

।।जनसुनवाई में श्री विनायकम स्कूल के बच्चो ने किया अपनी शंकाओं का समाधान।। . ।। विद्यार्थियों ने जाना, कैसे होती है जनसुनवाई।।

manishtathore

प्रवीण गुगनानी बने कमल पुष्प अभियान के नर्मदापुर संभाग प्रभारी

rameshwarlakshne

एक हफ्ते में दूसरी कार्रवाई,बैतूल के 8 और नर्सिंग कॉलेज की मान्यता समाप्त

asmitakushwaha

जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में पूजा मालवीय ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

asmitakushwaha

आठनेर कैसे बनेंगा नंबर – 1, जब भरा पड़ा हो नगर की नालियों में बदबूदार गन्दा पानी*

rameshwarlakshne

Leave a Comment