Sudarshan Today
bhainsdehi

भव्य श्री राम कथा ज्ञान गंगा प्रभुढाना में चल रही

 

श्री राम कथा वाचक श्री मति मानक सेविका निशि दीदी जी चित्रकूट धाम उत्तर प्रदेश होंगे कथा व्यास

भव्य कलश यात्रा के साथ राम कथा का हुआ शुभारंभ

संवाददाता मनीष राठौर

भीमपुर ब्लाक के ग्राम प्रभुढाना में भव्य कलश यात्रा के साथ रामकथा का हुआ शुभारंभ
भारत युवाओं का देश है देश के युवाओं के लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं है। प्रभुढाना का युवा जहां बड़े-बड़े उद्योग धंधों और व्यापार में सफल समर्पित और पारंगत हैं। उसी प्रकार अपने सनातन धर्म और संस्कृति के प्रति भी उतना ही समर्पित और धर्म के उत्थान के लिए कृत संकल्पित हैं। धार्मिक नगरी प्रभुढाना यूं तो अपने बड़े-बड़े धार्मिक और सामाजिक आयोजन करने में प्रसिद्ध है। यहां साल भर कोई न कोई धार्मिक आयोजन हमेशा होते ही रहता है। इसी क्रम में प्रभुढाना की नई पीढ़ी के युवा जो जोश और क्षमता से परिपूर्ण है उन्होंने बड़े सार्वजनिक धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी अपने मजबूत कंधों पर ले ली है।

इन युवाओं की दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम है कि श्री राम कथा की अविरल भक्ति रसधारा की अमृत वर्षा श्री राम कथा के विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक कथा व्यास पूज्य मानक सेविका निशि दीदी जी चित्रकूट धाम उत्तर प्रदेश
के श्री मुख से होगी। श्री राम कथा का आयोजन 2 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक स्थानीय गांव प्रभुढाना में किया जा रहा है आयोजक श्री मति विमला दीनू सोमवार से प्रात 10:00 बजे श्री सौ.का.विमला दीनू जी पॉट के निजी निवास प्रभुढाना से गाजे-बाजे और धमाल के साथ भव्य एवं विशाल शोभायात्रा प्रारंभ की जावेगी जो संपूर्ण नगर का भ्रमण करते हुए कथा स्थल तक जावेगी। धन्य है प्रभुढाना
के युवा जिन्होंने यह आयोजन किया है। धन्य है हर वह व्यक्ति जिसने प्रभुढाना नगर की इस पुण्य भूमि में जन्म लिया है और निवास कर रहा है। और धन्य हो जाएंगे वह श्री राम भक्त श्रोता जिन्हें श्री मति मानक सेविका निशि दीदी जी के मुख से भारत के कण कण में बसे भारत के जन-जन में बसे श्री राम जी की कथा का अमृत रस पान करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। दीदी जी विषय में कुछ लिखना या बताना सूरज को दीपक दिखाने के जैसा ही होगा।
श्री दीदी जी की वाणी इतनी साफ मधुर और कर्णप्रिय है कि श्रोता मंत्रमुग्ध हो श्री राम की भक्ति रस की गंगा में डूब जाते हैं।युवा सदस्यों ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहर में निमंत्रण पत्र देते हुए हरि पाटणकर दीपक पोठे ने सभी भक्तजनों को बारंबार प्रणाम कर उन्हें कथा श्रवण हेतु सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आमंत्रित किया है

Related posts

नपाध्यक्ष मनीष सोलंकी की मेहनत रंग लाई, नगर को मिले 50 लाख

Ravi Sahu

भाजपा एक जूटता के साथ चुनाव मैदान में डटी महेन्द्रसिंह सिंह चौहान को मिल रहा भारी जनसमर्थन

manishtathore

जमीं हुआ करती थी सख्त और बेरुखी बचपन में हमारे अब हम पतंगे उड़ाते हैं और आसमां मोहब्बत करता है हमसे

manishtathore

सावलमेंढा मे आज शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ राज्य स्तरीय क्रिकेट का आयोजन

Ravi Sahu

सुखतवा ने जीता वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब

Ravi Sahu

जिले में भाला फेंक और गोला प्रतियोगिता में फूलवंती एवम निकिता आई प्रथम

Ravi Sahu

Leave a Comment