Sudarshan Today
bhainsdehi

पैसा एक्ट एवं डिलिस्टिंग को लेकर सांसद ने किया जनजागरण

 

संवाददाता मनीष राठौर

भैंसदेही/ पैसा एक्ट एवं डिलिस्टिंग जनजागरण को लेकर भैसदेही विकासखंड के ग्राम बोरगांव,निपान्या एवं कौड़ी पहुँचने पर ग्रामीणों द्वारा सांसद दुर्गादास उईके का भव्य स्वागत अपने रीति रिवाज ढोल धमाकों द्वारा नाच गाने एवं पुष्प वर्षा कर किया गया ।
सांसद दुर्गादास उइके द्वारा अपने स्वजाती बंधुओं के द्वारा स्वागत और सम्मान एवं उनकी खुशी को देखकर दिल खोलकर घोषणाओं की झड़ी लगा दी और ग्राम बोरगांव में दो चौपाल एक जेरी चौक के पास और एक स्कूल मंदिर के पास निर्माण हेतु ₹4लाख , ग्राम निपानिया में चौपाल निर्माण देवी माता मंदिर के पास2लाख ,ग्राम गायखाम में चौपाल निर्माण हेतु ₹2लाख, ग्राम काल्डोंगरी में चौपाल निर्माण हेतु ₹2लाख, ग्राम पंचायत विजयग्राम के झिरना ढाना में चौपाल हेतु ₹2लाख, बालनेर रझझड़ ढाना में चौपाल हेतु ₹2लाख, बोथिया के ग्राम नकटीढाना में चौपाल हेतु ₹2 लाख, बोथिया में स्कूल के पास चौपाल हेतु ₹2लाख, कौड़ी के बजरंग मंदिर के पास चौपाल हेतु ₹2 लाख ,कौड़ी के स्कूलढाना में चोपाल 2लाख, कौड़िया में चौपाल 2लाख ,भिंकुड़ चौपाल2लाख डोंडी में चौपाल 2लाख ,देड़पानी के काबरा रैयत में चौपाल 2लाख एवं 1 प्रतीक्षालय, खामला गोलीढ़ाने में चौपाल छत निर्माण कि घोषणाये कि गयी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जजिला अजजा मोर्चा अध्यक्ष श्री सीताराम चड़ोंकर,डिलिस्टिंग अभियान संयोजक डॉ महेन्द्रसिंग चौहान, जनपद अध्यक्ष यशवंती संजय धुर्वे,अजजा मोर्चा जिला महामंत्री विनोद वर्टी,पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत भैंसदेही अनिल सिंह ठाकुर ,नगर पंचायत भैसदेही अध्यक्ष मनीष सोलंकी ,सांसद प्रतिनिधि विकासखंड भैसदेही देवीदास खाड़े जनपद सदस्य ,जनप्रतिनिधि, सरपंच आदि उपस्थित रहे।

Related posts

कन्या माध्यमिक विद्यालय में हुआ सूर्य नमस्कार का आयोजन

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस

Ravi Sahu

विधायक धरमूसिंग की बहू संगीता सिरसाम बनी गदराझिरी सरपंच निकटतम प्रतिद्वंदी जगोती को 174 मतो से हराया

Ravi Sahu

राठौर परिवार में प्रारंभ हुआ दादा नाम, समापन आज

Ravi Sahu

नौ दिवसीय मां अन्नपूर्णा शिव महापुराण का हुआ समापन मां अन्नपूर्णा के भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण की भोजन प्रसादी देर रात तक आस पास के मातृशक्ति पुरुषो दादा भक्त ने जमकर बनाया प्रसादी देर रात तक चलता रहा भंडारा

rameshwarlakshne

पंचमुखी रूद्राक्ष बाबा महाकाल का स्वरूप है: प.गुरुसाहेब जी

Ravi Sahu

Leave a Comment