Sudarshan Today
pathriya

पथरिया का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अव्यवस्थाओं का शिकार

 

 

पथरिया

दमोह जिले की पथरिया नगर की जनता स्वास्थ्य सेवाओं के नाम से परेशान रहती है, यह बात तब सिद्ध हो जाती है जब अस्पताल से मरीजों को बिना उपचार के वापिस लौटना पड़ता है। पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी कुछ दिनों से मात्र 1 ड्यूटी डॉक्टर के भरोसे है, क्योंकि अन्य डॉक्टर छुट्टी पर है तो कुछ अन्य कार्यों में व्यस्त हैं जो एक डॉक्टर ड्यूटी पर है उनके लिए ओपीडी के साथ प्रसूति,इमरजेंसी, नसबंदी शिविर,एमलसी के साथ साथ अन्य कई कार्य अकेले करने पड़ रहे जिससे आमजन, मरीजो, का खासी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को महिला नसबंदी शिविर आयोजित था जिसमे लगभग 60 महिलाओं के ऑपरेशन हुए जिसकी जिम्मेदारी भी मात्र अकेले ड्यूटी डॉक्टर पर थी यदि किसी महिला की तबीयत बिगड़ती है तो एक भी महिला चिकित्सक उपचार के लिए उपस्थित नही है। जिससे कोई भी बड़ी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। वही कुछ माह पूर्व यूनाईटेड बे इंडिया द्वारा दान प्रदत्त डिजिटल एक्सरे मसीन अस्पताल को मिली थी वह भी अभी तक चालू नही हुई न ही पुरानी मशीन जो पहले संचालित हो रही थी वह भी खराब पड़ी हुई है जिससे रोगियों को बाहर जाना मजबूरी बन गई हैं पथरिया के युवा रोहित जैन ने बताया कि वह आज सुबह अपने परिजन के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया पहुंचे थे जहां पर उन्होंने देखा कि पथरिया चिकित्सालय में ना तो कोई ओपीडी की पर्ची काट रहा है और ना ही डॉक्टर मौजूद है रोहित जैन ने बताया कि उन्हें एक्सरे करवाना था लेकिन जब वह एक्स-रे मशीन की कक्ष में पहुंचे तो उस पर ताला लटका हुआ था और वहां नोट्स था कि मशीन खराब है। सभी क्षेत्रवाशियो का कहना है जिला कलेक्टर से निवेदन है कि जल्द ही शासकीय अस्पताल में रोगियों को सुव्यवस्थित सुविधाएं मुहैया कराई जाए।

Related posts

आदि कुमार का जन्म,नाभिराय की इंद्रसभा का दरबार,तीर्थंकर बालक का जन्माभिषेक,आचार्य श्री का मंगल उद्बोधन

Ravi Sahu

अमन चैन की दुआ में हजारों लोग शामिल हुए

Ravi Sahu

जन साहस संस्था द्वारा ग्राम पंचायत बेरखेड़ी मे प्रवासी मजदूरों जागरूकता किया

Ravi Sahu

पथरिया में उत्साह के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 

Ravi Sahu

जगथर में एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जन जागरूकता बैठक का आयोजन

Ravi Sahu

सतपारा में संभाग स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ दमोह,पन्ना,छतरपुर,सागर समेत अन्य जिलें की टीमें हिस्सा लेने आ रही

Ravi Sahu

Leave a Comment