Sudarshan Today
shadol

कमिश्नर ने पोस्‍ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग छात्रावास में एक दिन में सुलभ कराई पानी की व्‍यवस्‍था सुदर्शन टुडे शहडोल

खुशियों की दांस्‍ता

शहडोल। कमिश्‍नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा को जिला मुख्‍यालय में स्थिति पोस्‍ट मैट्रिक पि‍छड़ा वर्ग कन्‍या छात्रावास की छात्राओं ने 12 दिसम्‍बर को छात्रावास में हो रही जल संकट की समस्‍या से अवगत कराते हुए बताया कि पुराना बोर धसक जाने से पानी की छात्रावास में भारी परेशानी हो रही है, आस पास के छात्रावासों से किसी तरह मदद लेकर काम चलाया जा रहा था परन्‍तु जल की कमी के कारण उनके द्वारा पानी देने से मना करने पर भारी जल संकट उत्‍पन्‍न हो गया है। छात्राओं की समस्‍या को सुनकर कमिश्‍नर राजीव शर्मा ने तत्‍काल लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को तलब कर शीघ्र बोर कराकर पानी की व्‍यवस्‍था सुलभ कराने के निर्देश दिये। जिस पर अमल करते हुए 13 दिसम्‍बर को शीघ्र ही बोर कराकर छात्रावास में रह रही छात्राओं को जल संकट से निजात दिलाई गई।कन्‍या छात्रावास की छात्राओं को कमिश्‍नर की पहल पर पेयजल की सुविधा उपलब्‍ध होने पर कन्‍या छात्रावास की छात्राओं ने कमिश्‍नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा के प्रति धन्‍यवाद ज्ञापित किया है तथा प्रशासन की इस पहल पर की सराहना की है। ज्ञात हो कि यह छात्रावास 50 सीटर है जिसमें वर्तमान में 34 छात्राएं रह रही है।

Related posts

रास्ते में बस खड़े होने के कारण हमेशा लगता है जाम, बनीं रहतीं हैं अव्यवस्थाएं

Ravi Sahu

फुटबाल प्रतियोगिता फाइनल मैच में बुढार की टीम हुई विजयी,बुढार ने अनूपपुर को 1, 0 से जीत हासिल की

Ravi Sahu

बास्केटबॉल प्रतियोगिता हेतु 4 खिलाड़ी हुए चयनित, कमिश्नर ने दी शुभकामनाएं

Ravi Sahu

जयसिंहनगर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीरो ने किया रक्तदान

Ravi Sahu

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ग्राम पकरिया में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत देवदहा में लाडली बहना योजना के आवेदन हुए शत प्रतिशत होने पर कलेक्टर वंदना वैद्य ने दी बधाई

Ravi Sahu

Leave a Comment