Sudarshan Today
सारंगपुर

मां दरियाव बाई साहू पंचतत्व में विलीन।

सुदर्शन टुडे संवाददाता सारंगपुर अनिल सोनी

सारंगपुर ।। संयुक्त परिवार की एक मिशाल,आधार स्तंभ दिवंगत दरियाव बाई साहू मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हुए।साहू समाज जिला अध्यक्ष रामनारायण साहू हरीश साहू,ओम प्रकाश, अशोक साहू की पूज्य माताजी,एवं नरेंद्र, धर्मेंद्र धीरज आयुष पीयूष की दादी दरियाव बाई 16, संस्कारों कौ विधिवत जीते हुवे इस नश्वर देह एवं भरा पूरा परिवार छोड़ कर पंचतत्व में विलीन हो गई। सैकड़ों जन समुदाय की उपस्थिति में उनके ज्येष्ठ पुत्र ने मुखाग्नि दी। 2 मिनट का मौन रखकर सभी ने श्रद्धाजली दी। इस अवसर पर सभी की ओर से नगर के प्रथम नागरिक के रूप में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने माता जी को ईश्वर की एक सच्ची उपासक, धार्मिक और सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली मातृशक्ति बताया। सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ हार्डिया ने ममता की मूरत बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। शोक सभा का संचालन कर रहे समाजसेवी पेंशनर संघ अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण त्रिकार ने कहा इस नश्वर जगत में मां से बड़ा और कोई नहीं है ,यह सत्य है मां की ममता की एक बूंद, अमृत के सागर से भारी है। इस अवसर पर उनके पुत्रों ने सामाजिक एवं धार्मिक संस्था मुक्तिधाम विकास समिति,पर्यावरण प्रेमी दल, महादेव मित्र मंडल, गौशाला,कपिलेश्वर विकास समिति, सहित संस्था तुलादान को 5100/ 5100/ सौ रुपए की दान राशि की घोषणा की। उनके पुत्रों द्वारा दिवंगत दरियाव बाई के जो सामाजिक, धार्मिक प्रकल्प चल रहे थे वे सभी यथावत संचालित होते रहेंगे। अंतिम यात्रा में नगर की कई सामाजिक धार्मिक राजनीतिक संस्थाओं के सदस्यों व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

हनुमान अष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया

Ravi Sahu

बैंक सखी कार्यालय का उद्घाटन लीमा चौहान में

Ravi Sahu

एक्सीडेंट में घायल भाई-बहन के इलाज में माली समाज में दिखी एकजुटता

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से खुजनेर व करेडी सेक्टर की बैठक का आयोजन किया गया 

Ravi Sahu

सौंधिया समाज की मातृशक्तियो का ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन रखने के लिए टोली बैठक सम्पन्नo

Ravi Sahu

दशहरा मैदान पर अतिक्रमण, रोड़ पर जलाया रावण।

Ravi Sahu

Leave a Comment