Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

गांव की बिजली काटने से नाराज किसानों ने किया चक्का जाम

 

ईसागढ़- अशोकनगर ईसागढ़ रोड पर सेकंडों की संख्या में किसानों ने चक्का जाम किया, मामले की गंभीरता देखते हुए तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी ईसागढ़ ने पहुंच के चक्का जाम न करने की समझाइश दी पर किसान नही माने ,मोके पर विधायक गोपाल सिंह चौहान भी पहुंचे और उच्च स्तर पर फोन से बात कर किसानो की समस्या से अवगत उन्हें अवगत कराया, और किसानों के साथ आन्दोपन करने की बात कही, सारस खेड़ी विजयपुरा,जाजन खेड़ी, पिपरोदा, पिप्रेसरा , सेमरखेड़ी सहित लगभग सहित लगभग 8 ग्राम के किसानों ने अशोकनगर ईसागढ़ रोड पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया जानकारी के अनुसार बिजली बिल बकाया होने के कारण विद्युत विभाग ने इन ग्रामों की बिजली सप्लाई को काट दिया था इसके विरोध में किसानों ने यह चक्का जाम किया और नारेबाजी की,किसानों का यह कहना है कि विद्युत विभाग पूरी तरीके से तानाशाही रवैया अपनाए हुए है और सरकार भी किसानों की बात नहीं सुन रही है अभी फसल में पानी लगने का समय है ऐसी स्थिति में अन्नदाता किसान की बिजली काटना किसी भी हालत में उचित नहीं है इस समय किसान के पास पैसे नहीं है फसल में पानी लगेगा तभी फसल आएगी ,तभी किसान के पास पैसे होंगे अभी कुछ समय मोहलत भी मांगी परंतु विद्युत मंडल ने उनकी नहीं सुनी, काफी देर तक हंगामा होता रहा, बाद में उचित कार्यवाही के आश्वाशन से चक्का जाम हट सका।। इस दौरान काफी समय तक दोनों तरफ वाहन की लंबी कतारें लग गईं।।

Related posts

युवा मोर्चा मंडल समनापुर की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

जुगाड़ करके भरे जा रहे सड़कों के गड्डे

asmitakushwaha

कॉलोनाइजर को ब्लैक लिस्टेड किया, रजिस्ट्रीकरण प्रमाणपत्र भी रद्द किया  

Ravi Sahu

संसदीय क्षेत्र खरगोन-बड़वानी के लिए तीन प्रेक्षकों की नियुक्ति

Ravi Sahu

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरतला के छात्र-छात्राओं के द्वारा निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरनिया मे शानो शौकत से निकलेगा सोमवार को नगर कीर्तन*

Ravi Sahu

Leave a Comment