Sudarshan Today
बैतूल

बैतूल आजाद वार्ड राशन लेने गए हितग्राही को 10 लाख की फिरौती देकर जान से मारने की धमकी

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

कोतवाली थाने में पहुंचा मामला, पीड़ित ने शीघ्र कार्रवाई की मांग की बैतूल। शासकीय राशन दुकान में पिछले 6 माह से गेहूं की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत करना एक हितग्राही को इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान पर बन आई है। मामला आजाद वार्ड राशन दुकान का है। यहां राशन दुकान पहुंचे हितग्राही जमालुद्दीन को इस्माइल खान उर्फ नब्बू द्वारा खुलेआम 10 लाख की फिरौती देकर जान से मारने की धमकी दी गई। यह आरोप थाना कोतवाली में जमालुद्दीन द्वारा सौंपे गए शिकायत आवेदन में लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार आजाद वार्ड में उचित मूल्य की दुकान का संचालन घनश्याम पाटनकर द्वारा किया जा रहा है। उचित मूल्य दुकान इस्माइल खान उर्फ नब्बू के घर में संचालित हो रही है।शिकायत आवेदन में जमालुद्दीन ने बताया कि उन्होंने विगत 29 नवंबर को जिला आपूर्ति अधिकारी अजीत कुजूर को आजाद वार्ड की राशन दुकानदार की शिकायत की थी। जिसमें विगत 6 माह से अधिक समय से गेहूं नहीं दिया जा रहा था। शिकायत के बाद जिला आपूर्ति अधिकारी अजीत कुजुर द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी धरमदास दीवान को जांच के लिए आजाद वार्ड स्थित सुविधा प्राथमिक उपभोक्ता केंद्र उचित मूल्य की दुकान आजाद वार्ड बैतूल में भेजा था। शिकायत पर पंचनामा बनाने अधिकारी आए हुए थे, शिकायतकर्ता के बयान भी लिखे गए थे। आवेदक ने बताया कि दुकानदार घनश्याम पाटनकर को नब्बू का संरक्षण प्राप्त है। शिकायत करने के बाद दुकान संचालक द्वारा दबाव डलवाने इस्माइल खान उर्फ नब्बू, मेहबूब खान, तोसिफ वल्द जहांगीर तीनों को बुलाया, उसके बाद नब्बू ने शिकायतकर्ता के साथ धक्का मुक्की, झूमाझटकी करते हुए 10 लाख खर्च कर जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता का कहना है कि नब्बू खान को शहर के बड़े नेताओं का संरक्षण है इसलिए उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हैअनावेदकगणों की धमकी के बाद वह बेहद भयभीत है। उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो अनावेदक जिम्मेदार रहेंगे। उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई।

Related posts

Ravi Sahu

प्रवीण गुगनानी बने कमल पुष्प अभियान के नर्मदापुर संभाग प्रभारी

rameshwarlakshne

manishtathore

नीतू सिंह परमार के सम्मान को लेकर भैंसदेही राजपूत समाज हुआ लामबंद

Ravi Sahu

पुलिया निर्माण में लापरवाही, जिम्मेदार मौन जनपद पंचायत शाहपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतो देशावाडी में चल रहे पुलिया निर्माण कार्यों का मामले में अनियमितता

Ravi Sahu

धामोरी के उपसरपंच ने ग्रामीणों के साथ 29 नवम्बर 2022 को जिला पंचायत में शौपा था शिकायती आवेदन*

rameshwarlakshne

Leave a Comment