Sudarshan Today
बोड़ा

कृषि विभाग की लापरवाही अधिक दामों पर बेच रहे यूरिया खाद, खाद की कालाबाजारी। प्रशासन की चेतावनी बाद भी किसानों को अधिक कीमत पर बिक रहा था यूरिया , दूकान सील बोड़ा में महादेव इंटरप्राइजेज दुकान को किया सील

 

नरसिंहगढ :-

जिले में यूरिया खाद के लिए मारामारी मची हुई हैं।इसका फायदा उठाकर दुकानदार महंगे दाम पर यूरिया बेच रहे हे। राजगढ़ जिले के तहसीलदार नरसिंहगढ के अन्तर्गत आने वाले कस्बा बोड़ा में पचोर रोड़ स्थित थाने के पास महादेव इंटरप्राइजेस बोड़ा संचालक हीरालाल यादव की खाद दूकान से यूरिया खाद 360 रूपये कट्टे बेचने के आरोप में दुकानदार के खिलाफ पंचनामा बनाकर दूकान को सील करने की कारवाई मंगलवार शाम 8 बजे बोड़ा नायाब तहसीलदार किरण धाकड़ ने की। किसानों ने नायब तहसीलदार किरण धाकड़ को अवगत कराया की 360 रूपये कट्टा यूरिया खरीदी है,जबकि यूरिया खाद की कीमत 267 रूपये कट्टा हे। राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने खाद विक्रेताओं को हिदायत दी है कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य वसूल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इनका कहना…..(1) किसानों द्वारा शिकायत की गई थी की बोड़ा में महादेव इंटरप्राइजेज संचालक हीरालाल यादव जी द्वारा यूरिया खाद की 1 बोरी को 360 रूपये में किसानों को बेचा जा रहा है, जिस पर कारवाई करते हुऐ दूकान को सील किया गया हे।और पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारी को प्रेषित किया है। इनके पास 50 टन यूरिया खाद आया था जिसमें से इन्होंने 25 टन खाद विक्रय कर दिया है।जो बाकी यूरिया खाद 25 टन बचा है उसे बुधवार सुबह 11 बजे वितरण किया जाएगा। आगे की कारवाई वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशन में की जाएगी। बोड़ा नायब तहसीलदार किरण धाकड़। (2) हीरालाल यादव जी ने बताया कि ये जो लोग है लाइन में खड़े नही हो पा रहे,जिनके पास आधार कार्ड नही ,जिनको खाद नही दे पा रहे हैं।वह लोग अव्यवस्था फेला रहे हैं। में खाद 270 में ही बेच रहा हूं।जो किसान आरोप लगा रहे हे वो निराधार है। महादेव इंटरप्राइजेस यादव कृषि सेवा केन्द्र बोड़ा संचालक हीरालाल यादव बोड़ा (3) शिकायत कर्ता किसान किसान महेश राजपूत ने बताया कि हमे 360 रूपये में यूरिया खाद की 1 बोरी कीमत से 10 कट्टे के 3600 रूपये जमा करवाए हे किसान किसान महेश राजपूत(4) विजय सिंह रूपारेल ने बताया कि हमे हीरालाल यादव जी की दूकान से खाद 270 में खरीदा है। विजय सिंह रूपारेल

Related posts

मध्य प्रदेश सरकार के लिए बेटी बोझ नहीं वरदान : मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना उत्सव बोड़ा में संपन्न

Ravi Sahu

राठौर जर्नलिस्ट एसोसिएशन•

Ravi Sahu

डॉ.आम्बेडकर की प्रतिमा की खंडित ग्रामीणो का हंगामा,पुलिस ने किया मामला दर्ज कर तीन लोगों को किया गिरफ्तार

asmitakushwaha

राजगढ़ काग्रेस सेवा दल के जिला सचिव मुकेश सिसौदिया, बोड़ा ब्लाक अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत ( पटेल गागर), नगर अध्यक्ष पलव जैन नियुक्त।

Ravi Sahu

मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है सत्य सनातन धर्म हमें यही सिखाता है – महंत एकनाथ महाराज

Ravi Sahu

संपत्ति सम्बंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर नजर रखने हेतु बोड़ा पुलिस ने चलाया अभियान

Ravi Sahu

Leave a Comment