Sudarshan Today
बैतूल

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद आठनेर के निर्देशन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति धनोरा एवं सी एम सी एल डी पी के छात्रों के द्वारा

 

आठनेर/मनीष राठौर

पारसडोह ताप्ती मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक मधु चौहान ने कहा कि गाँधी जी ने स्वच्छता को सेवा का भाव कहा है।स्वच्छ मनुष्य ही स्वच्छ समाज की नीव रख सकते है।लोगो को अपने घरो के साथ साथ अपने आस पड़ोस को,अपने ग्राम व नगर को भी साफ़ रखना चाहिए।स्वच्छता से रहने पर हम बहुत सी बीमारियों से बच सकते है।स्वच्छता जन स्वास्थ्य की आधारशिला है।स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए।सफाई बरतना एक सकारात्मक प्रवृत्ति है जो व्यक्ति को सुरक्षा तथा प्रतिष्ठा प्रदान करती है। कार्यक्रम के संयोजक मेंटर सतीश ठाकरे ने कहा कि सफाई उतनी ही जरूरी है,जितना खाना-पानी और सांस लेना। इससे सबके व्यक्तित्व का भी पता चलता है।जो लोग गंदगी फैलाते हैं,वे अपने व्यक्तित्व को भी मैला करते हैं।स्वच्छता को अब हमें आदत में ढाल लेना चाहिए।मेंटर गोवर्धन राने ने कहा कि सहभागिता से बड़े-बड़े कार्य संभव है।यदि सभी ग्रामवासी,नगरवासी,देशवासी संकल्प कर ले कि हम सार्वजनिक स्थलों पर,मंदिरों में नदियों में,तालाबों में गंदगी ना स्वयं करेंगे ना किसी को करने देंगे तथा जो कचरा फैलाते हैं उन्हें ऐसा नही करने हेतु जागरूक करेंगे तो गांव के साथ-साथ हमारा पूरा देश स्वच्छ हो जाएगा।कार्यक्रम के समापन में सभी को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति हेतु कार्य करने का संकल्प दिलाया गया।कार्यक्रम में मेंटर चारुमति बंजारे,दिनेश साकरें,प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष प्रकाश धोटे सहित बड़ी संख्या में प्रस्फुटन समिति सदस्य व सी एम सी एल डी पी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आभार आशुतोष सिंह चौहान द्वारा व्यक्त किया गया।

Related posts

पूरे राष्ट्र में नमो नमो मोर्चा भारत द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा!

Ravi Sahu

ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण विगत 2 माह से ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने के लिए मजबूर सुभाम अपूरते जे ई भीमपुर की कारनामों से ग्रामवासी है परेशान

Ravi Sahu

दामजीपुरा मंडल पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष पंकज आर्य ने घोषित की कार्यकारिणी

Ravi Sahu

बैतूल: खाली बर्तन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं, पेयजल समस्या का निराकरण करने की लगाई गुहार

Ravi Sahu

निर्दोष संत की रिहाई हेतु सांसद व एडिशनल कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

asmitakushwaha

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री राहुल गांधी जी से मिले बैतूल जिले के आदिवासी नेता और कांग्रेस पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष मप्र आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग

Ravi Sahu

Leave a Comment