Sudarshan Today
बोड़ा

संपत्ति सम्बंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर नजर रखने हेतु बोड़ा पुलिस ने चलाया अभियान

ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार

बोड़ा:- जिला राजगढ पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के निर्देशन व एसडीओपी भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने, संपत्ति सम्बन्धी अपराधियों की चैकिंग व अपराधियों पर नजर रखने हेतु थाना प्रभारी बोड़ा उप निरीक्षक संदीप सिंह मीणा के नेतृत्व में बोड़ा पुलिस द्वारा एक कैमरा शहर के नाम” से जिले में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कस्बा बोड़ा में पूर्व से जिनके सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं उनसे अपील की जा रही है कि एक कैमरा शहर के नाम मुख्य सड़क, आम रास्ते में अथवा बाहर के मेन गेट पर भी लगाएं जाए जिससे होने वाली चोरियों व चोरों पर निगाह रखी जा सके एवं कस्बा बोड़ा में जिन दुकानदारों, व्यापारियों के यहां प्रतिष्ठानों, बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर कैमरे नही लगे हैं उन्हें भी कैमरे लगाने की समझ देकर अपनी दुकान प्रतिष्ठान सहित शहर को सुरक्षा प्रदान करने हेतु अपील की जा रही है।इस कड़ी में सराफा व्यवसाई अश्विन सोनी पिता द्वारका प्रसाद (बंटी) सोनी द्वारा अंबेडकर चोक पर स्थित मां अंबिका ज्वैलर्स शोरूम पर व चौराहे पर तीन सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाकर एक कैमरा शहर के नाम करते हुए मुख्य मार्ग पर लगाया गया है एवं अंबेडकर चोक रास्ते पर भी उन्होंने तीन कैमरा लगवाकर इस अभियान में पहल प्रारंभ की है पुलिस प्रशासन द्वारा समस्त व्यवसायियों एवं व्यापारियों से अपील है कि वह भी एक- एक कैमरा सड़क की ओर कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें l इस अवसर पर मां अंबिका ज्वैलर्स शोरूम के संचालक अश्विन सोनी पिता बंटी सोनी का थाना प्रभारी संदीप मीणा ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया और धन्यवाद दिया।

Related posts

भारत जोड़ो यात्रा में अधिक से अधिक लोग शामिल हो बोड़ा में बैठक हुई अयोजित।

Ravi Sahu

बोड़ा थाना प्रभारी ने नागरिको से सीसीटीवी कैमरा लगाने व सुने मकानों की पूर्व में थाने मे सूचना देने की अपील की

Ravi Sahu

बीच सड़क पर नगर परिषद ने लगाए स्ट्रीट लाइट के पोल से हो रही आये दिन दुर्घटना

Ravi Sahu

पूर्व प्रधानाध्यापक मोहनदास जी वैष्णव का 83 वर्ष की उम्र में निधन

Ravi Sahu

नगर परिषद बोड़ा ने 67 दिए प्रज्वलित कर मनाया 67 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

Ravi Sahu

डॉ.आम्बेडकर की प्रतिमा की खंडित ग्रामीणो का हंगामा,पुलिस ने किया मामला दर्ज कर तीन लोगों को किया गिरफ्तार

asmitakushwaha

Leave a Comment