Sudarshan Today
मंडला

नकली बंदूक की नोक पर करते थे डीजल की चोरी बिछिया पुलिस ने चोर गिरोह के फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

 

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

 

मंडला:- जिले में नेशनल हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी की शिकायतें प्राप्त होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला के द्वारा डीजल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना एवं चौकी प्रभारी को विशेष निर्देश दिए है

इसी तारतम्य मैं दिनांक 13 /06/ 2022 प्रार्थी सोनू जाट के द्वारा थाना पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि जब यह ग्राम थोढा बिछिया में अपने ट्रक क्रमांNL 01 AA 9294 को खड़ा किया था उसी समय कुछ लोग अर्टिका वाहन क्रमांक एमपी 21 सीए 8821 से आए और ट्रक में लाठी डंडा और कट्टे जैसी वस्तु से मारपीट किए और डीजल चोरी कर भाग गए की रिपोर्ट पर थाना बिछिया में अपराध क्रमांक 212/22 धारा 382 34 ताहि का कायम किया गया मामले में अन्य चार आरोपियों को पूर्व में ही बिछिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया धारा 25 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया घटना में प्रयुक्त वाहन ठंडा बका डीजल व अन्य सामान की जब्ती की गई थी मामले के दो आरोपी पुलिस से लगातार लुकाछिपी कर रहे थे मामले में श्रीमान एसडीओपी बिछिया के निर्देशन पर थाना प्रभारी द्वारा प्रधान आरक्षक जय पांडे आरक्षक अरविंद बर्मन हेमंत शिव की टीम गठित कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया टीम द्वारा मामले के फरार आरोपी प्रदीप नंदा पिता सेल कुमार नंदा निवासी अंजनिया को जिला बालाघाट से एवं नितिन सिंगरौरे उर्फ गोलू लोधी निवासी बड़ी खेरी को मंडला से गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से डीजल से भरी केन खाली केन और नकली बंदूक जप्त किया बाद कारवाही के माननीय न्यायालय के समक्ष आरोपियों को पेश किया गया

संपूर्ण मामले में थाना प्रभारी खेमसिंह पेद्रों प्रधान आरक्षक जय पांडे आरक्षक अरविंद बर्मन आरक्षक हेमंत शिव व सुरेश साइबर सेल का योगदान रहा।

Related posts

पुरूस्कृत होंगी शालाएं, 15 दिसंबर तक प्रस्ताव भेजें शिक्षक

Ravi Sahu

पूर्व सामान्य वन मंडल मंडला के वन परिक्षेत्र मोहगाँव में संपन्न हुआ अनुभूति कार्यक्रम

Ravi Sahu

मंडला करेगा राज्य स्तरीय अंडर 19 बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी 01 से 07 अगस्त तक आयोजित होगा राज्य स्तरीय अंडर 19 बैडमिंटन टूर्नामेंट

Ravi Sahu

लोकायुक्त टीम जबलपुर की बडी कार्यवाही राजस्व निरीक्षक अतुल कुमार को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया

Ravi Sahu

डाक विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्यों से झाड़ रहे पल्ला

Ravi Sahu

विकासखंड मोहगांव में मतदान दल का स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment