Sudarshan Today
तलेन

मामला नरसिंहगढ़ जनपद मैं आने वाली ग्राम पंचायत परसुखेड़ी का

शा. प्रा. वि. की भूमि पर कागज मैं बना दिया खेल मैदान मूल्यांकन भी हो गया रुपए भी निकल गए परंतु खेल मैदान की जगह पर बो रखी लहसुन की फसल

शमशान भी कागज में बन गया मूल्यांकन भी हो गया रुपए भी निकल गए

मुकेश यादव तलेन

तलेन — राजगढ़ जिले में आने वाली नरसिंहगढ़ जनपद पंचायतों में भ्रष्टाचार घोटाले की बाढ़ सी लगी हुई है।जब हमने ग्राम पंचायत परसु खेड़ी में जाकर देखा तो वहां शासकीय प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर खेल मैदान कागज पर बना दिया मूल्यांकन भी हो गया। रुपए भी निकालकर डकार गए।जबकि उक्त खेल मैदान की भूमि पर ग्राम पंचायत परसु खेड़ी के निवासी वर्तमान में ग्राम पंचायत गिन्दोली में पदस्थ सचिव द्वारा लहसुन बो रखी है।ग्रामीणों के अनुसार हमारे गांव में खेल मैदान का मूल्यांकन करके रुपए निकाल लिए उस भूमि पर वर्तमान में लहसुन बो रखी है। शमशान भी कागज पर बन गया। मूल्यांकन होकर रुपए निकाल लिए हमारे द्वारा शिकायत भी की थी परंतु आज तक इन भ्रष्टाचार घोटाला करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि हमारे गांव में आवास योजना में गड़बड़झाला है।गांव में गंदगी पसरी हुई है।कागज पर रोड बन गए हैं। पुलिया बन गई है।ऐसे कई घोटाले हुए हैं। इस बारे में ग्राम पंचायत सचिव मोड़ सिंह राजपूत का कहना है कि मुझे 1 वर्ष हुए हैं इस पंचायत में आए हुए यहां गड़बड़ घोटाला खेल मैदान शमशान पुलिया नालिया रोड मैं अनियमितताएं दो-तीन वर्ष पहले हुए होंगे उल्लेखनीय है कि इसी प्रकार नरसिंहगढ़ जनपद मैं आने वाली ग्राम पंचायत कांसरोद,जंगीबड़, चोमा,टिकरिया,बेजड़,अमलार, पाडल्यादान,नाहली,सिका-तुर्कीपुरा,पटेलपुरा,बनापुरा,बरनावद,बूचाखेड़ी,बमोरी,बारवाँ खुर्रम आदि पंचायतों के भी यही हाल है।अगर इन पंचायतों की जांच की जाए तो भ्रष्टाचार घोटालों की बाढ़ मिलेगी क्योंकि इन पंचायतों में कागज पर विकास दरशा रखा है।जमीनी हकीकत बद से बदतर है।ग्राम वासियों का कहना है कि उच्च अधिकारियों द्वारा अगर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए तो भ्रष्टाचार मुक्त भारत बन सके मोदी जी के सपने पूरे हो सके हमारा काम समाचारों के माध्यम से उच्चाधिकारियों को भ्रष्टाचार घोटालों से अवगत कराना है।जांच करना या भ्रष्टाचार घोटालों में सम्मिलित लोगों को क्लीन चिट देना यह उच्चाधिकारियों के ऊपर निर्भर है।

इनका कहना है।

अभी आपके द्वारा यह मामला संज्ञान में लाया गया है।अभी तो खाद्य वितरण में लगा हुआ हूं। मैं बहुत जल्दी इसकी जांच करवाने के बाद नियमानुसार प्रतिवेदन एसडीएम साहब को भेज दिया जाएगा।

सौरभ शर्मा
नायब तहसीलदार टप्पा कार्यालय , तलेन

Related posts

कौन बनेगा नगर परिषद अध्यक्ष 4 दावेदारों में 3 यादव समाज के नगर में चर्चा सहमति से बनेगा या चुनाव होगा

Ravi Sahu

नगर वासियों की बात पर खरे नहीं उतरे तो 5 वर्षों तक चलती रहेगी उठापटक मलाईदार कुर्सी के लिए पार्षदों के प्रति तरह-तरह की चर्चा

Ravi Sahu

दया वहा शक्ति है कि बुराई को अच्छाई में परिवर्तन कर देती है — मधु दीदी

Ravi Sahu

अजमल जी के लाल बाबा रामदेव निकले नगर भ्रमण पर

Ravi Sahu

चुनाव जीतने के बाद कहां गए वादा करने वाले पार्षद कहीं टिकाऊ की जगह बिकाऊ तो नहीं बन गए यही चर्चा नगर में

Ravi Sahu

नगर परिषद तलेन में भाजपा की बनेगी सरकार

Ravi Sahu

Leave a Comment