Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

अनुपयोगी स्थल में स्टापडेम का गुणवत्ताहीन निर्माण करा लाखों रुपये का बंदरबांट – सचिव समर सिंह परस्ते के द्वारा निर्माण कार्यो में बड़े पैमाने पर किया गया भ्रष्टाचार

सुदर्शन टुडे डिंडौरी से कृष्ण कुमार मिश्रा

डिंडौरी। समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया में सचिव समर सिंह परस्ते के अनेको भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं, विगत दिनों मनरेगा के तहत कपिलधारा कूप में फर्जीवाड़े कर राशि गबन करने का मामला एवं एक ही स्थल में बस्ती विकास मद से दो बार सीसी रोड स्वीकृत कर राशि हड़पने का मामला उजागर किया गया था,इसके बावजूद जनपद पंचायत के द्वारा जाँच हेतु अभी तक कोई कदम नही उठाया गया है। अनुपयोगी स्थल पर कराया स्टापडेम का घटिया निर्माण ग्राम पंचायत पिपरिया के माध्यमिक विद्यालय के पास 2021 में लभगभ 15 लाख रुपये की लागत से स्टापडेम निर्माण कार्य स्वीकृत कर ठेकेदार के मिलीभगत से लाखों रुपए की राशि बंदरबांट करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थल पर स्टापडेम बनाया गया है उससे 2 मीटर की दूरी पर पुलिया बनी हुई है, यदि पानी रोकने के लिए सिर्फ गेट लगाने का स्ट्रक्चर पुलिया में लगाया जाता तो सरकार की 15 लाख रुपये व्यय नही होता,लेकिन इन दिनों निर्माण कार्यो के नाम पर एजेंसी खुलेआम लूट कर झोली भर रहे हैं। ग्रामीणों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य गणेश सोनवानी के द्वारा घटिया कार्य का ढांचा का नमूना बनाकर सरकारी खजाने में सेंध लगाई गई हैं,उक्त निर्माण कार्य इतने घटिया स्तर से कराया गया है जिसके चलते स्टापडेम का ढांचा एक ही वर्ष में ढांचा जर्जर हो गई है वही पानी भी स्टापडेम के नीचे से तेजी से बह रही है। ऐसे में स्टापडेम निर्माण के औचित्य पर प्रश्न खड़े हो रहें हैं। वही उक्त कार्य में उपयंत्री की मिलीभगत और गणेश सोनवानी के राजनीतिक रसूख के चलते ग्रामीण भी कुछ भी कहने से डरते हैं,प्राप्त जानकारी के अनुसार आज भी स्टॉपडेम अपूर्ण हैं और राशि का भुगतान किया गया है।

सुदर्शन टुडे डिंडौरी से कृष्ण कुमार मिश्रा
अनुपयोगी स्थल में स्टापडेम का गुणवत्ताहीन निर्माण करा लाखों रुपये का बंदरबांट
– सचिव समर सिंह परस्ते के द्वारा निर्माण कार्यो में बड़े पैमाने पर किया गया भ्रष्टाचार

– पुलिया के पास अनुपयोगी स्थल में कराया गया स्टापडेम का निर्माण

डिंडौरी। समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया में सचिव समर सिंह परस्ते के अनेको भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं, विगत दिनों मनरेगा के तहत कपिलधारा कूप में फर्जीवाड़े कर राशि गबन करने का मामला एवं एक ही स्थल में बस्ती विकास मद से दो बार सीसी रोड स्वीकृत कर राशि हड़पने का मामला उजागर किया गया था,इसके बावजूद जनपद पंचायत के द्वारा जाँच हेतु अभी तक कोई कदम नही उठाया गया है। अनुपयोगी स्थल पर कराया स्टापडेम का घटिया निर्माण ग्राम पंचायत पिपरिया के माध्यमिक विद्यालय के पास 2021 में लभगभ 15 लाख रुपये की लागत से स्टापडेम निर्माण कार्य स्वीकृत कर ठेकेदार के मिलीभगत से लाखों रुपए की राशि बंदरबांट करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थल पर स्टापडेम बनाया गया है उससे 2 मीटर की दूरी पर पुलिया बनी हुई है, यदि पानी रोकने के लिए सिर्फ गेट लगाने का स्ट्रक्चर पुलिया में लगाया जाता तो सरकार की 15 लाख रुपये व्यय नही होता,लेकिन इन दिनों निर्माण कार्यो के नाम पर एजेंसी खुलेआम लूट कर झोली भर रहे हैं। ग्रामीणों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य गणेश सोनवानी के द्वारा घटिया कार्य का ढांचा का नमूना बनाकर सरकारी खजाने में सेंध लगाई गई हैं,उक्त निर्माण कार्य इतने घटिया स्तर से कराया गया है जिसके चलते स्टापडेम का ढांचा एक ही वर्ष में ढांचा जर्जर हो गई है वही पानी भी स्टापडेम के नीचे से तेजी से बह रही है। ऐसे में स्टापडेम निर्माण के औचित्य पर प्रश्न खड़े हो रहें हैं। वही उक्त कार्य में उपयंत्री की मिलीभगत और गणेश सोनवानी के राजनीतिक रसूख के चलते ग्रामीण भी कुछ भी कहने से डरते हैं,प्राप्त जानकारी के अनुसार आज भी स्टॉपडेम अपूर्ण हैं और राशि का भुगतान किया गया है।

Related posts

रक्षाबंधन- महेश्वर में रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम आयोजित किया

Ravi Sahu

शनि जयंती पर भगवान का किया गया विशेष भव्य श्रंगार।

asmitakushwaha

बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगाकर मनाया भाई दूज का पर्व।

asmitakushwaha

ग्राम पंचायत पान्या मैं पौधारोपण किया गया 

Ravi Sahu

दमोह के बिलवारी मोहल्ला में विगत कुछ दिनों पूर्व मूर्ति खंडित करने का मामला सामने आया था

Ravi Sahu

प्रोत्साहन राशि मे कटौती व शोषण के खिलाफ आशा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment