Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

*निर्वाचित महिला जन प्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ्य और पोषण पर कार्यशाला का आयोजना

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

राजपुर सचेत परियोजना के अंतर्गत चेतना संस्था द्वारा राजहंस होटल, जुलवानिया में पंचायत के निर्वाचित महिला जन प्रतिनिधियों के साथ एक दिवसीय स्वास्थ्य एवं पोषण पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में राजपुर क्लस्टर के 9 पंचायतो के 24 सरपंच, उपसरपंच और पंचो, स्वास्थ्य की सचेत जीजी के द्वारा सहभागिता की गई जिसमे उपस्थित सदस्यों को महिला पंच होने के नाते स्वास्थ्य पर लेन वाले परिवर्तन, तिरंगा भोजन के उपयोग नियमित रूप से किये जाने, सही उम्र में विवाह और विवाह के बाद परिवार नियोजन को अपनाए जाने, महिला और बच्चों के स्वास्थ्य को प्रबावित करने वाले कारक को मंजू की कहानी चेतना संस्था द्वारा बनाए गए मोड्यूल के माध्यम से बताया गया, जेंडर समानता व स्वास्थ्य मोड्यूल की मदद से स्वास्थ्य का महत्त्व अपनी पंचायतों के स्वास्थ्य के लक्ष्य बताए गए। अपनी पंचायतो में कम उम्र में विवाह पर रोक करना और परिवार नियोजन के साधनों के उपयोग पर जागरूक करना। पंचायतो की तीसरी स्थाई समिति( शिक्षा एवं स्वास्थ्य समिति) की नियमित बैठक और प्रशिक्षण करना। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की नियमित बैठक करना। महिला पुरुष के साथ समानता लाने के लक्ष्य तय किये गए। सरकारी तंत्र में आंगनवाडी पर मिलने वाली 6 सेवा पर महिला एवं बाल विकास विभाग से आई पर्यवेक्षक श्रीमती कोमल शुर्यवंशी जी द्वारा समझाया गया। इन सेवाओ में मुख्य रूप से शाला पूर्व शिक्षा, पूरक पोषण आहार, बच्चों की निगरानी करना, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, सन्दर्भ सेवाए पर बताया गया। चेतना संस्था से स्मिता बेन, मोहम्मद उसामा खान, तानिया शबा खान, अंकित मण्डलोई, सी.एल.एफ़.एच.आर. माया कौशल उपस्थित रहे।

Related posts

खेत पर गए दो युवकों पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

Ravi Sahu

खरगोन जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के 7 दिनों में 74526 आवेदन प्राप्त हुए

Ravi Sahu

अतिथि शिक्षकों ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा व बीडी शर्मा से लगाई गुहार

asmitakushwaha

नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसे बंधक किया जबरन रेप करने वाले दुष्कर्मी को मजिस्ट्रेट ने सुनाई 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा ,ठोंका जुर्माना, मदद करने वाले आरोपी की पत्नी को भी भुगतनी होगी 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा

Ravi Sahu

गुरुवार को सुबह खबर प्रकाशित होते ही सड़क के आजू-बाजू की सफाई शुरू हुई

Ravi Sahu

दी ग्रेट मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह * मे *मनाई गई महादेव की होली

asmitakushwaha

Leave a Comment