Sudarshan Today
बोड़ा

टवेरा और बस की टक्कर में दो की मौत, परीक्षा देकर घर लौट रहे थे बच्चे।घायल छात्र छात्राओं को पुलिस और राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

ओमप्रकाश राठौर बोड़ा

बोड़ा:-परीक्षा देकर लौट रहे बच्चों से भरी टवेरा की बस से भिड़ंत हो गई जिसमें एक छात्रा और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई हादसे के दौरान टवेरा गाड़ी में 11 बच्चे सवार थे ।बाकी सभी बच्चों का बोड़ा और पचोर, राजगढ भोपाल के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नरसिंहगढ़ से लौट रहे गेहूं खेड़ी के सरकारी स्कूल के बच्चों की टवेरा और बस में बोड़ा क्षेत्र में चोर खेड़ी के पास रविवार शाम करीब 5 बजे टक्कर हो गई जिसमें ड्राइवर तलेन निवासी मनीष वशंकार और गेहूंखेड़ी की छात्रा राजनंदनी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर पुलिस थाना बोड़ा थाना प्रभारी उनकी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बाकी घायलों का इलाज चल रहा हे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया जांच शुरू कर दी। *छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा देने गए थे छात्र- छात्राएं* बोड़ा और चोरखेड़ी के बीच जो हादसा हुआ है । उस हादसे में टवेरा वाहन से सभी छात्र छात्राए तलेंन के समीप गेहूंखेड़ी के गांव के नरसिंहगढ सेंटर पर राष्ट्रीय मिंस कम मेरिट की परीक्षा देकर लौट रहे थे। कक्षा 8 वी से 12 वी के छात्र छात्राओं को इस परीक्षा को पास करने के बाद 500 रूपये प्रतिमाह छात्रवृति मिलती है। *तीन छात्राओ को भोपाल रेफर किया* इस सड़क हादसे में 5 छात्र – छात्राए घायल हुए हैं। रानू पिता रामबाबू निवासी गेहूखड़ी उम्र 15 वर्ष, शानू पिता देवेन्द्र सिंह निवासी गेहूखेड़ी उम्र 13 वर्ष ,नीलम पिता राकेश निवासी मुंडलारेती उम्र 14 वर्ष, को भोपाल रेफर किया गया। वही हंस पिता महेंद्र सिंह निवासी गेहूखेड़ी उम्र 13 वर्ष, अभिषेक निवासी तलेंन उम्र 13 वर्ष को राजगढ़ रेफर किया गया हे। घटना स्थल पर रात्रि में राजगढ कलेक्टर हर्ष दीक्षित और राजगढ एसपी अवधेश गोस्वामी व नरसिंहगढ एसडीओपी भारतेंदु शर्मा व शिक्षा विभाग के अधिकारी बोड़ा पहुचकर एक्सिडेंट स्थल पर पहुंचकर प्ररिजनो से मिले।

Related posts

बोड़ा में 51 मीटर लंबी चुनरी मां चामुण्डा को ओढाई

Ravi Sahu

नगर परिषद बोड़ा मे गौरव जयसवाल सांसद प्रतिनिधि नियुक्त

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया।

Ravi Sahu

निधन… श्री मति देव बाई विश्वकर्मा का 90 वर्ष की उम्र में निधन

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत शिविर वार्ड क्रमांक 2,3,4,5 में आयोजित किया 

Ravi Sahu

स्वच्छता अभियान के तहत निरीक्षण करने वार्डों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण पहुंचे

Ravi Sahu

Leave a Comment