Sudarshan Today
बोड़ा

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत शिविर वार्ड क्रमांक 2,3,4,5 में आयोजित किया 

योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुँचे०नगर परिषद अध्यक्ष निकिता करण जयसवाल

सुदर्शन टुडे न्यूज ०ओमप्रकाश राठौर बोड़ा

बोड़ा:- नगर परिषद बोड़ा द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत शिविर वार्ड 2,3,4,5,में अम्बेडकर चोक में लगाया गया।मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत शिविर में भाजपा युवा नेता रूपल जयसवाल ,नगर परिषद बोड़ा पार्षद वार्ड 2 कमलेश बाई तेजसिंह यादव, वार्ड.3 धनसिंह यादव,वार्ड.4 नारायणी दुरगेश बागड़ी, वार्ड.5 हेमलता सुरेश यादव की उपस्थित में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर संम्पन हुआ।जहाँ 12 लोगो ने योजनाओं का लाभ लेने आवेदन जमा किए। जिसमे नगर परिषद बोड़ा के पार्षदो द्वारा विस्तृत जानकारी दी कहा की जनहित की योजनाओं से वंचित ना रहे सभी लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुँचे।इसी को लेकर उन्होंने कहा कि अगर वार्ड प्रभारी योजनाओं की जानकारी देने में कही कोई कसर ना छोड़े ओर जितनी भी योजनाए है लोगों तक पहुँचाने में सहयोग प्रदान करें।समाजसेवी रूपल जयसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की जन हितेषी कल्याणकारी योजनाओं से सभी को लाभ पहुँचे इसके लिए सभी आगे आए ओर योजनाओ का लाभ ले।नगर परिषद बोड़ा देवकरण यादव ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जानकारी दी 17 सितम्बर से 31 अक्टूम्बर तक सभी वार्डो में शिविर लगाएं जाएगे।जिसमे जिसमे जो भी लोग व नगवासी शासन द्वारा चलाये जा रही योजनाओं से वंचित है उनको आवश्यक दस्तावेज के साथ आवदेन जमा करना है।

*नगर परिषद बोड़ा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान हितग्राही मुलक योजना अंतर्गत लाभांवित योजनाएं* –

(1) पीएम स्वनिधि योजना।

(2) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन। (3)योजना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना।

(4)इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना।

(5)राष्ट्रीय परिवार सहायता।

(6) समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन। (7)मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना।0 6 वर्ष से अधिक की आयु के बहु विकलांगता बौद्धिक।

(8) दिव्यांग के लिए आर्थिक सहायता योजना।

(9) मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सहायता योजना।

(10) दिव्यांग छात्रवृत्ति।

(11) निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना।

(12) निशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना।

(13) मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत भवन सनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन।

आदि योजनाओं का लाभ लेने के लिए हितग्राही आवश्यक दस्तावेज जमा कर योजनाओ का लाभ ले।शिविर में नगर परिषद बोड़ा के देवकरण यादव,दीपक शर्मा,पुष्पद जी, अमित गूदेनिया,देवेंद्र जादोधन,मागीलाल यादव, नन्दकिशोर जाटव,दिवान सिंह राजपूत,मोसिन खान,अंजली प्रजापति,रिंकू जाटव,प्रेमप्रकाश वर्मा, कर्मचारिगण सहित शिविर में मोजूद थे।

Related posts

पूर्व प्रधानाध्यापक मोहनदास जी वैष्णव का 83 वर्ष की उम्र में निधन

Ravi Sahu

बैडमिंटन प्रतियोगिता दो शिक्षक खिलाड़ियों का संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयन

Ravi Sahu

बीच सड़क पर नगर परिषद ने लगाए स्ट्रीट लाइट के पोल से हो रही आये दिन दुर्घटना

Ravi Sahu

त्रिवेणी संगम (दशरथ घाट उकाला) पर भव्य और रंगारंग कार्यक्रम।दीपदान एवं गंगा महाआरती के साथ हुआ मां गंगा को चुनरी अर्पण कार्यक्रम।

Ravi Sahu

नगर परिषद बोड़ा ने 67 दिए प्रज्वलित कर मनाया 67 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

Ravi Sahu

नगर परिषद बोड़ा की दूसरी बैठक में 55 बिंदुओं को मिली मंजूरी।

Ravi Sahu

Leave a Comment