Sudarshan Today
बोड़ा

नगर परिषद बोड़ा की दूसरी बैठक में 55 बिंदुओं को मिली मंजूरी।

 

 

पत्रकार ओम प्रकाश बोड़ा:-

 

नई नगर परिषद बोड़ा की साधारण बैठक नगर परिषद सभागर में शुक्रवार को सुबह 11 बजे आयोजित हुई। बैठक में अध्यक्षता नगर परिषद बोड़ा अध्यक्ष निकिता जयसवाल ने की।बैठक में विशेष रूप से सांसद प्रतिनिधि गौरव जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि ठा. कमल सिंह राठौड़ भी शामिल हुए। नगर परिषद बोड़ा के 15 पार्षद में से 15 पार्षद शामिल हुए। बैठक में चर्चा कीजिए 54 बिंदुओं पर सहमति बनी। बैठक में निर्णय लिया कि पुराने नगर पालिका भवन को तोड़कर शॉपिंग कंपलेक्स निर्माण , अमृत 2.0 योजना की डीपीआर का अनुमोदन पर विचार, बैंक ऑफ इंडिया से बाईपास रोड तक नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक एक में उतावली नदी गाड़ी घाट पर रिटेनिंग वॉल एवं घाट निर्माण, वार्ड क्रमांक एक में डीपी से लेकर काला जी महाराज तक सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 7 नवीन कॉन्प्लेक्स के पास वाली गली में सीसी रोड निर्माण कार्य, भंडारी जी की दुकान से गोपाल सोनी जी की दुकान तक सीसी रोड का निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 11 में मधु बंसल जी के मकान से चंदन बंसल जी के मकान तक सीसी रोड का निर्माण कार्य, भंडारी जी की दुकान से होली चौक तक सीसी रोड का निर्माण कार्य सहित आदि 55 बिंदुओं पर चर्चा की गई व सहमति बनी और स्वीकृति प्रदान की। नगर परिषद बोड़ा बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहम्मद अस्पाक, विधायक प्रतिनिधि कमल सिंह राजपूत सांसद प्रतिनिधि गौरव जयसवाल,नगर परिषद अध्यक्ष निकिता करण जयसवाल, उपाध्यक्ष सतीश पाटीदार ,पार्षद श्री मति कमलेश बाई यादव, पार्षद धन सिंह यादव ,पार्षद नारायणी बाई बागड़ी, पार्षद हेमलता यादव, सपना पालीवाल ,पार्षद राजू भिलाला ,पार्षद रीना पाटीदार ,पार्षद पूजा पुष्पद ,पार्षद महेश नाथ,पार्षद राधेश्याम सोमतिया,पार्षद ममता अहिरवार, ,पार्षद कृष्णा अहिरवार, पार्षद जसरथ सिंह राजपुत आदि लोग शामिल हुए *इनका कहना…* (1) नगर परिषद सभाकक्ष में शुक्रवार को 55 बिंदुओं पर नगर के विकाश पर चर्चा की गई व स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में सभी लोग शामिल हुए *मौहम्मद अस्पाक* मुख्य नगर पालिका अधिकारी बोड़ा। (2) *इनका कहना है……* निकिता जयसवाल ने बताया बताया कि बैठक बहुत अच्छे से हुईं है। नगर के विकास कार्यों उपाध्यक्ष व सभी पार्षद सहयोग कर रहे हैं।कुछ पार्षद नगर के विकास में रोड़ा बन रहे हैं।और मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। *निकिता करण जयसवाल* नगर परिषद बोड़ा

Related posts

श्री मद भागवत कथा में चतुर्थ दिवस में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन किया प.मनोज कृष्ण आचार्य (सिहोर)

Ravi Sahu

पूर्व प्रधानाध्यापक मोहनदास जी वैष्णव का 83 वर्ष की उम्र में निधन

Ravi Sahu

संपत्ति सम्बंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर नजर रखने हेतु बोड़ा पुलिस ने चलाया अभियान

Ravi Sahu

श्री साई एजुकेशन एकेडमी बोड़ा में विशाल बाल मेले का आयोजन

Ravi Sahu

जीवन में सरलता से ही ईश्वर प्राप्ति होती है कथावाचक देवी चन्द्रकला जी श्री खेड़ापति हनुमानजी ,माँ चण्डी, शिव लिंग स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा एवं इक्कीस कुण्डात्मक सप्त दिवसीय राम यज्ञ ओर श्री राम कथा।

Ravi Sahu

वृक्ष मित्र अभियान के तहत विद्यार्थी परिषद ने किए पौधारोपण

Ravi Sahu

Leave a Comment