Sudarshan Today
khargon

गांव को गोद लेकर तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी-प्रभारी मंत्री श्री पटेल

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

सिर पर चोट लगने के बाद भी प्रभावितों से मिलने पहुँचे*
खरगोन /प्रदेश के कृषि व जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल रविवार को अंजनगांव पहुँचे। यहां उन्होंने 26 अक्टूबर को हुए टेंकर के धमाके में प्रभावित परिजनों से मिले। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि अब गांव की जिम्मेदारी मेरी है। मैं स्वयं गांव की व्यवस्थाओं और सुविधाओं पर नजर रखूंगा। अभी तात्कालिक रूप से गांव में आधारभूत जैसे- कपड़े, भोजन पानी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इसके इसके अलावा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिससे गांव के नागरिको की कमाई प्रारम्भ हो सके। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम को इस सम्वन्ध में व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि अभी यहाँ एक ट्रेनिंग सेंटर खोलने की योजना बनाई है। जिसमें गांव के युवाओं और महिलाओं सहित अन्य को विभिन्न उपयोगी प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने के प्रयास किये जायेंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सभी के पक्के मकान बनाने के लिए अलावा रोजगार से जोड़ा जाएगा। उन्होंने ने परिजनों में बच्चों महिलाओं और युवाओं से बात करते हुए कंधे पर हाथ रखते हुए कहा कि गांव का दुःख अब शासन का दुःख है। सबको रोजगार से भी जोड़ा जाएगा। करीब 1 घंटे से ज्यादा समय मे मंत्री श्री पटेल ने प्रभावित परिजनों की जानकारी ली। इस दौरान एसपी श्री धर्मवीर सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती ज्योति शर्मा, एसडीएम श्री ओमनारायण सिंह, पूर्व विधायक श्री धुलसिंघ डावर, श्री राजेन्द्र राठौड़ तथा जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी मौजूद रहे।

Related posts

खरगोन जिले में जन साहस संस्था द्वारा16दिवसीय केम्पियनअयोजित

Ravi Sahu

खरगोन जिले में महिलाओं की शिकायत पर आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर की कार्यवाही

Ravi Sahu

नगरिय निकायों के निर्वाचन में व्यय की मॉनिटरिंग के लिए एफएसटी एवं एसएसटी टीम का किया गठन

Ravi Sahu

भीकनगांव एसडीएम ने कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

Ravi Sahu

खंडवा सांसद को निमाड़ रेलवे लाइन स्वीकृति के लिए संसदीय क्षेत्र के ग्रामीणोंने सोपा ज्ञापन

Ravi Sahu

झिरनिया ब्लॉक मुख्यालय पर कृषि विकास अधिकारी कृषि समिति के उपस्थिति मेंसोयाबीन मिनिकिट का वितरण

Ravi Sahu

Leave a Comment