Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

कमिश्नर ने ग्राम पंचायत मेडियारास में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं  निःषक्तता प्रमाण पत्र बनाने गांव में शिविर लगाने के दिए निर्देश 

 

सुदर्शन टुडे शहडोल ब्यूरो

शहडोल/अनूपपुर कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने शनिवार को नर्मदा पदयात्रा के दौरान ग्राम पंचायत मेड़ियारास में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। ग्राम की चौपाल में कमिश्नर को समस्याओं को अवगत कराते हुए ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक स्कूल में नही आ रहे हैं, स्कूल में 36 बच्चे हैं, जिनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिस पर कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। प्रधानाध्यापक द्वारा संतोषजनक उत्तर नही देने पर कमिश्नर ने कहा कि हर हाल में स्कूल की शिक्षण व्यवस्था सुधरनी चाहिए। उन्हें किसी भी प्रकार की शिकायतों कायतें ग्रामीणों से नही मिलनी चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि मेडियारास से फर्रीसेमर तक की सड़क बहुत खराब है, जिस पर कमिश्नर ने सड़क के सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक द्वारा कमिश्नर के निर्देश पर महिलाओं के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। गांव की चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कमिश्नर ने कहा कि वह अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। कमिश्नर ने कहा कि शिक्षा वह जादू है, जिसे पढ़कर कोई भी व्यक्ति आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर अच्छा नागरिक बनाएं। नशे की प्रवृत्तियों से अपने बच्चों को दूर रखें और खुद भी नषे जैसी बुराईयों से दूर रहें। कमिश्नर ने कहा कि नशा सिर्फ नास करता है। नशा एक सामाजिक बराई है, जिससे दूर रहना चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि नर्मदा नदी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए सभी ग्रामीण सहयोग करें। नर्मदा नदी में कपड़े धोते और स्नान करते समय साबुन का उपयोग नही करें। नर्मदा के किनारे शौच नही करें। इस अवसर पर कमिश्नर ने नर्मदा नदी को स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखने की ग्रामीणों को शपथ दिलाई। वहीं एडीजीपी श्री डीसी सागर ने ग्रामीणों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरंपच श्रीमती लीला बाई और ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

निवेदन से नहीं बनी बात तो गेट पर ताला जड़कर खुद धरने पर बैठे विद्यार्थी 

Ravi Sahu

*श्रीमद् भागवत कथा 21 सितंबर से 27 सितंबर*

Ravi Sahu

जिला पंचायत सीईओ श्री भार्गव ने नंबर एक स्कूल में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

Ravi Sahu

नारी में शिफा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का हुआ आयोजन ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड और उपभोक्ताओं की जागरूकता से जुड़ा रहा विषय

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय अमरपुर में जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment