Sudarshan Today
तलेन

नदी किनारे डूब क्षेत्र में कृषि भूमि पर प्लाट काटकर बना रहे कॉलोनी एक दर्जन से अधिक प्लाट की हो चुकी रजिस्ट्री क्या अवैध कॉलोनी बनाकर कृषि भूमि पर प्लाट काटने वालों पर होगी कार्रवाई

मुकेश यादव तलेन

तलेन — राजगढ़ जिले में आने वाली नगर परिषद तलेन में इकलेरा रोड वात्रे गार्डन के पीछे कृषि भूमि सर्वे नंबर 1490/1, 1490/2,1497/1/1/1/2 , जो कि मुकेश पिता जगन्नाथ जाति सुतार निवासी लाटाहेड़ी के नाम से हल्का पटवारी के रिकॉर्ड में कृषि भूमि दर्ज है। जिस पर पत्थर के रोड बनाकर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। तरह-तरह का लालच देकर एक दर्जन से अधिक प्लाट का विक्रय किया गया।जिनकी रजिस्ट्री भी हो चुकी है। यहा बड़ा सोचनीय विषय है कि जिस जगह की रजिस्ट्री हो रही है उस जगह को रजिस्ट्री ऑफिस से किसी ने जाकर देखा की जिस जगह की रजिस्ट्री हो रही है वह जगह कैसी है कहां है सिर्फ मिलीभगत से रजिस्ट्री कर रहे हैं क्योंकि जहां कॉलोनी काटी जा रही है। वहा क्षेत्र नगर का डूब क्षेत्र है। क्योंकि इस कृषि भूमि के पास से नदी निकली हुई है अब देखना यह है कि इस कॉलोनी काटने वाले पर क्या कार्रवाई होती है नगर वासियों का दबी जुबान से यह तो कहना है कि यहा अवैध कॉलोनी है नदी किनारे कृषि भूमि पर डूब क्षेत्र में अवैध प्लाट काटकर बेच रहे हैं रजिस्ट्री भी हो रही है।परंतु यहां मकान बनाकर कैसे रहेंगे क्योंकि यहां तो बरसात में लबालब पानी भर जाता है। इनका कहना है अभी यहां भूमि कृषि के नाम से दर्ज है। जो को रजिस्ट्री की जानकारी रजिस्टार ऑफिस में होती है। हमारे पास तो नामांतरण के लिए आती है। यह वाली भूमि अभी नामांतरण के लिए नहीं आए हैं। मेरे पास हां अभी या भूमि पड़त के नाम से दर्ज है।अभी हम इस भूमि को पड़त भूमि मान रहे हैं।जब हमारे पास नामांतरण के लिए आएंगे। यहां प्लाट के रूप में विक्रय कर रहे हैं या कृषि भूमि के नाम से विक्रय कर रहे हैं।नामांतरण एक प्रक्रिया है इसमें कोई आपत्ति नहीं आती है तो हम नामांतरण कर देते हैं। इसमे कोई अवैध प्रकार से कॉलोनी काटता है।हम उसे नोटिस देते हैं और उससे पता करते हैं कि आप किस प्रकार से विक्रय कर रहे हैं हां मैंने मौका स्थल देखा है वहां ऐसा प्रतीत होता है कि कॉलोनी काट रहे हैं।जब तक कोई व्यक्ति इस में अवैध निर्माण नहीं करता है। या जब तक कोई व्यक्ति नामांतरण के लिए नहीं आए

अभी तक महेंद्र सिंह उमठ हल्का पटवारी तलेन

Related posts

ग्राम पंचायत ताजीपुरा में सीसी सड़क का किया भूमिपूजन नवनिर्वाचित सरपंच जिया उल्ला खाँ ने प्रथम कार्य का किया शुभारंभ

Ravi Sahu

चंद्र ग्रहण लगने के पहले सद्गुरु आश्रम पर गुरु के दर्शन करने उमड़ा जनसैलाब 1977 में गुरुदेव ने छोड़ा था। शरीर तब से लगता है 1 दिन मेला

Ravi Sahu

ब्रह्मकुमारी दीदियों ने मनाया रक्षाबंधन पर्व एवं आजादी का अमृत महोत्सव

Ravi Sahu

जन मुद्दे पर सत्ताधारी चुप मामला पहुंचा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पास . .. .. मामला टोल टैक्स पर मनमानी का

asmitakushwaha

न्यू मास्टरमाइंड विद्यालय इकलेरा के 42 विद्यार्थियों का दल भोपाल भ्रमण पर पहुंचा

Ravi Sahu

चुनाव जीतने के बाद कहां गए वादा करने वाले पार्षद कहीं टिकाऊ की जगह बिकाऊ तो नहीं बन गए यही चर्चा नगर में

Ravi Sahu

Leave a Comment