Sudarshan Today
तलेन

ब्रह्मकुमारी दीदियों ने मनाया रक्षाबंधन पर्व एवं आजादी का अमृत महोत्सव

मुकेश यादव तलेन

तलेन — नगर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा आजादी के 75 वा अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत एवं रक्षाबंधन का पर्व महेश्वरी मंदिर मैं मनाया गया।जिसमें उपस्थित राजगढ़ से जिला प्रभारी आदरणीय मधु दीदी ,संजू भट्टर, चंदरसिंह उस्ताद अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। जिसमें मधु दीदी ने रक्षा बंधन पर प्रकाश डालते हुए कहां की जरूरत सिर्फ एक बहन को नहीं बल्कि हम सभी को है। इसीलिए हम सभी इस रक्षा सूत्र में बंधना चाहते हैं। वैसे तो बंधन में कोई बंदना नहीं चाहते लेकिन जब रक्षाबंधन की बात आती है तो हम सब इसमें बंधना चाहते हैं। उन्होंने बताया की रक्षा सूत्र विशेष रक्षा के लिए होता है यदि भाई छोटा और बहन बड़ी है। तो रक्षा कैसे होगी इसीलिए उन्होंने बताया की रक्षा एक परमपिता परमात्मा ही कर सकते हैं।जब सृष्टि मै पवित्र ता छा जाती है तो पवित्रता धारण करने के लिए उस रक्षा सूत्र का पर्व रक्षाबंधन मनाने का सिलसिला चला आ रहा है लेकिन आज भी कोई बहन सुरक्षित नहीं है लोगो का देखने का दृष्टिकोण बदल गया। रक्षा सूत्र बांधने के बाद भी बहन सुरक्षित नहीं है। ऐसे समय पर स्वयं परमपिता परमात्मा आ के रक्षा सूत्र बंधवा ते है। यह प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा स्वयं परमात्मा स्वर्णिम भारत लाने के लिए इस सृष्टि पर अवतरित हो चुका है।

Related posts

डंपर से टकराई कार दो युवकों की मौत

Ravi Sahu

चंद्र ग्रहण लगने के पहले सद्गुरु आश्रम पर गुरु के दर्शन करने उमड़ा जनसैलाब 1977 में गुरुदेव ने छोड़ा था। शरीर तब से लगता है 1 दिन मेला

Ravi Sahu

ग्राम पंचायतों में हुए भ्रष्टाचार घोटालों को उजागर करने की मुहिम लगे तार जारी…

Ravi Sahu

न्यू मास्टरमाइंड विद्यालय इकलेरा के 42 विद्यार्थियों का दल भोपाल भ्रमण पर पहुंचा

Ravi Sahu

कौन बनेगा नगर परिषद अध्यक्ष 4 दावेदारों में 3 यादव समाज के नगर में चर्चा सहमति से बनेगा या चुनाव होगा

Ravi Sahu

शासकीय सोसाइटी परसु खेड़ी सेल्समैन डकार रहा गरीबों का राशन

Ravi Sahu

Leave a Comment