Sudarshan Today
upकानपुर देहात

बकरा चोर गिरोह का पर्दाफाश चोरी घटना का अंजाम देने वाले पांच आरोपी 48 घंटे गिरफ्तार 16 बकरा बरामद

 

 कानपुर देहात

सुदर्शन टुडे व्यरो शाहनवाज( शानू)

 

कानपुर देहात पुलिस ने 48 घंटे के अंदर बकरी और बकरा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया और पुलिस ने गिरोह में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को चोरी के 16 बकरे व बकरियां भी बरामद कर ली अन्य घटनाओं की जानकारी के लिए पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है कानपुर देहात के ग्राम व पोस्ट गंगरौली निवासी राकेश ने मंगलवार गजनेर थाने में देर रात 12 बकरे 6 बकरियां चोरी होने की सूचना दी थी सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर से सूचना मिली थी कि कानपुर देहात में बकरा बकरी चोरी करने वाला एक गिरोह सक्रिय है जिसके सदस्यों को गजनेर के पास देखा गया तत्काल घेराबंदी कर पुलिस ने प्रदीप कुमार, कोमल कुमार उर्फ आशीष ,कलाम कुरेशी ,सुधीर व बबलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया कड़ाई से पूछताछ में सभी आरोपियों ने बकरा और बकरी चोरी करने की घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने आरोपियों को निशानदेही पर चोरी हुए 16 बकरे व बकरियां भी बरामद कर ली

 

सेंध लगाकर चुराई थी बकरियां

 

गजेंद्र पाल सिंह चौकी प्रभारी पापा ने बताया कि गंगरौली निवासी राकेश ने ट्यूबवेल के कमरे में सेधं लगाकर बकरी और बकरा चोरी होने की सूचना दी थी सूचना के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया था इसी दौरान मुखबिर से बकरा चोरी करने वाले गिरोह की सूचना मिली तत्काल घेराबंदी करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ में उनकी निशानदेही पर बताई गई जगह से चोरी के 10 बकरे व छह बकरियां बरामद कर ली गई है नियमानुसार कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा

Related posts

आज पृथला गोल चक्कर पर नोएडा प्राधिकरण का चला बुलडोजर

asmitakushwaha

ग्राम पंचायत तरगांव के प्रधान जी जनता जनार्दन के बीच में

Ravi Sahu

अमौली फतेहपुर आज अरगलेश्वर मंदिर मे लाखो वक्त कर रहे पूजा याचना

Ravi Sahu

कानपुर में नशेबाजी से रोका तो बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, मां और नाना पर भी जानलेवा हमला

Ravi Sahu

टेबलेट पाकर चहके छात्र-छात्राएं

Ravi Sahu

सिकन्दरपुर, बलियाः बेलथरा मार्ग पर नवानगर चट्टी के समीप सड़क पार करते समय वृद्ध से टकराई बाइक। बाइक सवार सहित 75 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल। वृद्ध का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है

Ravi Sahu

Leave a Comment