Sudarshan Today
तेंदूखेड़ामध्य प्रदेश

*आस्था या अंधविश्वास हकीकत या फसाना* *तेंदूवाले सिद्ध बाबा दिखा रहे चमत्कार

 

तेंदूखेड़ा/ धर्मेंद्र साहू

नरसिंहपुर जिले की तहसील तेंदूखेड़ा के समीपवर्ती ग्राम पंचायत मदनपुर के ग्राम टपरिया में सिद्ध स्थल तेंदूवाले दादा जी के स्थान पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है। बहुत दूर दूर से आ रहे श्रद्धालु ग्रामीणों की मानें तो यहां तेंदूवाले दादा जी का स्थान अति प्राचीन है इस स्थल पर 4 तेंदु के वृक्ष लगे हैं उसी के नीचे है तेंदूवाले दादा जी का स्थान एक छोटा मिट्टी का चबूतरा है इस स्थल पर पिछले 1 सप्ताह से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा हुआ है बड़ी आस्था के साथ श्रद्धालु यहां पर आ रहे हैं जिन श्रद्धालुओं को आराम लग जाता है वह यहां पर आकर पूजन और भंडारा कर रहे हैं

दादा जी के सिद्ध स्थल पर ना तो कोई गुनिया है ना कोई पंडा ग्रामीणों के बताए अनुसार श्रद्धालु यहां पूजन अर्चन कर के सात बार परिक्रमा करता है और एक पन्नी तेंदु के पेड़ कस कर वापस चले जाते हैं यह तेंदू वाले दादा जी का सिद्ध स्थल अति प्राचीन है
सात बार परिक्रमा लगाने से ही दिखा रहे तेंदू वाले सिद्ध बाबा चमत्कार
जब हमने सिद्ध स्थल पर ग्रामीणों से चर्चा की उन्होंने बताया कि हमारे ग्राम के तीन चार लोगों को यहीं पर आराम मिला जो लोग नागपुर जबलपुर इलाज करा चुके थे परंतु उनको आराम नहीं लग रहा था तेंदूवाले दादा जी की सिद्ध स्थल पर सात बार परिक्रमा लगाने से यह चमत्कार हुआ

Note _इस सिद्ध स्थल तक पहुंचने के लिए ग्राम मदनपुर से टपरिया लगभग 2 किलोमीटर दूरी कच्ची सड़क से पहुंच मार्ग है सिर्फ मोटरसाइकिल से ही पहुंचा जा सकता है पक्की सड़क नहीं है।

Related posts

युवा मोर्चा ने मनाया सांसद प्रतिनिधि जगदीश जी नागर का जन्मदिन और दी बधाइयां 

Ravi Sahu

खरगोन पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

बिलवानी में दूसरी बार लगाया गया जन सेवा अभियान शिविर

Ravi Sahu

अतिथि शिक्षकों ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा व बीडी शर्मा से लगाई गुहार

asmitakushwaha

कलेक्टर श्री सिंह ने पटवारियों के डाक्यूमेन्ट सत्यापन कार्य का निरीक्षण किया

Ravi Sahu

डिंडोरी जिला अस्पताल की लड़खड़ाई स्वास्थ्य व्यवस्था समय पर ड्यूटी नहीं पहुंच रहे डॉक्टर मरीज हो रहे परेशान

Ravi Sahu

Leave a Comment