Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

खरगोन पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

भिकन गांव से मोअली खत्री की रिपोर्ट

• अवैध हथियार पिस्टल रखने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

• आरोपियों के कब्जे से 02 अवैध हस्तनिर्मित देशी पिस्टल जप्त

• जप्तशुदा पिस्टल की कीमती लगभग 20,000/- रुपये

पुलिस मुख्यालय भोपाल के एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलक सिंह के द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय/विक्रय पर लगातार निगाह रखते प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीरसिंह ,अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पवांर , अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री मनीष खत्री के निर्देशन मे जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे थाना भीकनगाँव मे अवैध पिस्टल रखने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 20.05.22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सेल्दा फाटा बस स्टाप बमनाला पर दो व्यक्ति घूम रहे है जिनके पास अवैध पिस्टल भी है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव श्री संजू चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक श्री सौरभ बाथम के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर देखने पर मुखबिर के बताए हुलिये के 02 व्यक्ति दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । जिनसे नाम पता पुछते उन्होंने अपना नाम मनोज निवासी बमनाला तथा विनय निवासी ग्राम सेल्दा का होना बताया । मनोज वर्मा तथा विनय उर्फ विक्की वर्मा की तलाशी लेते दोनों के पास 02 अलग अलग हस्तनिर्मित लोहे की देशी पिस्टल मैगजीन लगी हुई कीमती करीब 20,000/- रुपये की मिली । उक्त पिस्टल रखने के संबंध मे लाइसेंस या दस्तावेज के बारे मे पूछने पर कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया ।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना भीकनगाँव पर अपराध क्र 318/22 धारा 25 ए आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम

1. मनोज पिता मोहन वर्मा जाति कोली उम्र 22 साल निवासी बमनाला ।

2. विनय उर्फ विक्की पिता बिहारी वर्मा जाति बलाई उम्र 19 साल निवासी ग्राम सेल्दा ।

 

पुलिस टीम-

उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव श्री संजू चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक श्री सौरभ बाथम के नेतृत्व सउऩि शत्रुघ्न देशमुख , प्र.आर.29 मुत्तलिब खान, आर.645 धर्मेन्द्र यादव, आर.293 अरविन्द विश्वकर्मा, आर.507 राकेश पाटिल का विशेष योगदान रहा ।

Related posts

श्रीकांत पटेल बने प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के बटियागढ़ ब्लॉक अध्यक संवाददाता रानू जावेद खान जवेरा दमोह प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ दमोह की आज सभी पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में संघ का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष पवन खरे ने श्री श्रीकांत पटेल को विकास खंड बटियागढ़ का ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया, बैठक में उपस्थित प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष कैलाश असाटी, कोषयाध्य मोहन ठाकुर, जिला प्रबक्ता पारस साहू , महामंत्री संजय गांगरा, संघ के बाह्य संरक्षक शैलेन्द्र सिंह पटवारी, अजय पटेल, जिलाउपाध्यक्ष पुष्पेंद्र राजपूत, जिला सचिब अजय रोहित , नरेंद्र नामदेव मयंक सोनी, रामरतन, भगत सिंह सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने श्रीकांत पटेल को ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं बधाई

Ravi Sahu

स्‍वीप गतिविधि अंतर्गत शासकीय कन्‍या उमावि आरोन में अनिवार्य मतदान की ली गयी शपथ

Ravi Sahu

भारत जोड़ो यात्रा का एक साल पूरा होने पर कांग्रेस मनाएंगी जश्न पैदल यात्रा और सभा होगी

Ravi Sahu

140 स्वयंसेवकों ने कदमताल करते हुए नगर में पथ संचलन निकाला, जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया

Ravi Sahu

आगंनवाड़ी केंद्रो पर किया गया पोषण प्रदर्षनी का आयोजन, दी गई योजनाओं की जानकारी।

Ravi Sahu

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को समर्पित होगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

Ravi Sahu

Leave a Comment