Sudarshan Today
दमोहमध्य प्रदेश

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को समर्पित होगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

 

 

 

 

 

दमोह

छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह द्वारा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को समर्पित प्रदेश की सर्वाधिक वृहद जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता दी जीनियस ऑफ दमोह 2022-23 के पंपलेट का विमोचन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने अपने भोपाल आवास पर आयोजन समिति के वरिष्ठ संरक्षक पूर्व मंत्री एवं सांसद डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा पटैल की उपस्थिति में किया|सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि संपूर्ण प्रदेश आजादी का अमृत काल मना रहा है छात्र-छात्राओं को इस अमृत काल से जोड़ने हेतु आयोजन समिति का यह अत्यंत सराहनीय कदम है यह प्रतियोगिता प्रदेश की सर्वाधिक वृहद प्रतियोगिता होगी कि जहां एक ही जिले में एक ही समय पर दस हजार से अधिक छात्र-छात्राएं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे मैं अपनी ओर से जिले के सभी प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति को सफल आयोजन की शुभकामनाएं देता हूँ|आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा पटैल ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को समर्पित है जिसमें पूर्व की ही भांति कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को इक्कीस हजार, द्वितीय ग्यारह हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को इक्यावन सौ रूपये की नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा तो वही जिले स्तर पर चयनित तीनों उत्कृष्ट प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा भ्रमण का अवसर आयोजन समिति द्वारा प्रदान कराया जाएगा साथ ही एक हजार से अधिक विद्यार्थियों को विशेष सांत्वना पुरस्कार और सम्मिलित समस्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र संस्था द्वारा प्रदान किए जाएंगे| बुंदेलखंड प्रदेश एवं देश के वीर क्रांतिकारियों,महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ ही अन्य सामान्य ज्ञान के प्रश्न वैकल्पिक रूप से छात्र-छात्राओं के बीच होगें परीक्षा फार्म जिले के समस्त विद्यालयों में भरना प्रारंभ हो चुके हैं प्रतियोगिता का आयोजन 11 दिसंबर 2022 रविवार को संपूर्ण जिले में एक साथ होगा| पंपलेट विमोचन के दौरान आयोजन समिति के अनेक पदाधिकारियों एवं सदस्यों की गरिमामयी उपस्थित रही|

Related posts

राजकुमार वर्मा बने भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष, बधाई देने वालों को लगा तांता

Ravi Sahu

चक्रधारी कृष्ण गांडीव धारी अर्जुन श्रेष्ठ भारत की पहचान – पं.मोहित रामजी

asmitakushwaha

शिवपुरी में अखिल भारतीय लोधी महासभा की बैठक हुई संपन्न

asmitakushwaha

निवास विधानसभा में कौन लहराएगा जीत का परचम

Ravi Sahu

मोबाइल की वजह से बच्चों का भविष्य खराब- श्रीमद भागवत कथा वाचक देवकीनंदन बिलोरे

Ravi Sahu

सबलगढ़ से लापता छात्र आदित्य शर्मा अहमदाबाद में मिला

Ravi Sahu

Leave a Comment