Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

निवास विधानसभा में कौन लहराएगा जीत का परचम

मंडला ब्यूरो, नारायणगंज

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विधानसभा क्षेत्रों में सभी राजनीतिक दल और पार्टियां सक्रिय हो गई है , मंडला जिले की निवास विधानसभा में भी सभी पार्टियों ने अपने समिकरण बैठाने शुरू कर दिए हैं , कुछ दल और पार्टी तो अभी से अपनी जीत के दावे करने लगे हैं कितने वादे हुए पूरे , किसके सर पर ता चुनाव के पहले नेता , प्रत्याशी बहुत से वादे करते हैं , परंतु चुनाव में विजय हासिल करने के बाद वह अपने वादों से मुकर भी जाते हैं , सूत्रों की मानें तो निवास विधानसभा को हर बार धोखा ही मिला है , नेता आऐ वादे हुए लेकिन जमीनीस्तर पर उन वादों को हकीकत में नहीं बदला गया, निवास विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य और पालायन सबसे बड़ा मुद्दा रहा है , यहां नेताओं ने वादे तो किए परंतु जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है , आज भी आम जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्षरत है

 

 

 

 

 

 

पलायन रोकने में पीछे रहे नेताजी , रोजगार की भारी कमी

 

 

 

 

 

निवास विधानसभा में पलायन एक बहुत गम्भीर समस्या है , निवास विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रोजगार की कमी के कारण यहां के गांवों से हर साल हजारों लोग अपने परिवारजनों के साथ दूसरे जिला और दूसरे प्रदेशों में मजदूरी के लिए जाते हैं , मंडला जिले के बहुत से ग्रामों में अभी भी पानी, सड़क, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है , परंतु विधायक सांसद का ध्यान इन समस्याओं पर आकर्षित नहीं हो पाता है सोशल मीडिया पर राजनीति पार्टियों में मचा घमासान चुनाव नजदीक आते ही सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर राजनितिक बहस शुरू हो जाती है ऐसा ही कुछ निवास विधानसभा क्षेत्र में भी देखने मिल रहा है यहां अपनी अपनी पार्टी और दल के समर्थक सोशल मीडिया पर भिड़ते नजर आने शुरू हो गए हैं,और सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता का मूड जानने की भी कोशिश कि जा रही है

Related posts

विद्युत मण्डल पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा सीहोर का गरिमामय दीपावली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

Ravi Sahu

संस्था जन जागृति सेवा समिति द्वारा शासकीय माडल हाई स्कूल ईसागढ़ में छात्र छात्राओं को दिलाई नशामुक्ति की शपथ

Ravi Sahu

*राजपुर क्षेत्र में आगामी गणेश उत्सव को देखते हुए सजा बाजार इस वर्ष अच्छी खरीदारी की उम्मीद

Ravi Sahu

स्कूलों को आदर्श बनाने के लिए शिक्षकों का भावनात्मक रूप से जुड़ना जरूरी- कलेक्टर श्री सिंह

Ravi Sahu

धमकी देकर नाबालिग बालिका से दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास*

Ravi Sahu

अमृत सरोवर” अन्तर्गत खाल्हे भवरखंडी में गुणवत्ताहीन चेक डेम का निर्माण पुल के करीब बनाया जा रहा चेक डैम

Ravi Sahu

Leave a Comment