Sudarshan Today
sehoreमध्य प्रदेश

विद्युत मण्डल पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा सीहोर का गरिमामय दीपावली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

 

 

सीहोर। दिनांक 7 नम्बर 2022 को स्थानीय गीता भवन में पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा सीहोर के तत्वाधान में ”दीपावली मिलन समारोहÓÓ एवं सम्मान समाररोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि लोकप्रिय विधायक सुदेश राय एवं विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य दामोदर राय, पार्षद प्रतिनिधि सत्यनारायण वारिया, अनिल शर्मा पेंशनर्स राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष उपस्थित रहे। अतिथियों का शॉल व श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर भोपाल से पधारे म.प्र.वि.मं.पेंशनर्स हित रक्षक संघ के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता एवं आर.जे.श्रीवास्तव का भी समिति द्वारा सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में पधारे सभी पेंशनरों का तिलक एवं हार पहनाकर समिति द्वारा स्वागत किया गया। साथ ही कार्यक्रम में पधारे आष्टा एवं बिलकिसगंज तथा इछावर से पधारे पेंशनरों का भी सम्मान किया गया।

इस अवसर पर 80 वर्ष पूर्ण करने पर माननीय सदस्य चन्द्रभान यादव का विधायक के द्वारा शॉल श्रीफल भेट कर सम्मान किया एवं उनके उच्च जीवन व दीर्घायू की कामना की गई।  पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा सीहोर द्वारा एक ज्ञापन संयुक्त रूप से विधायक श्री सुदेश राय को सौंपा गया। जिसमें प्रमुख मांग की गई है कि केन्द्र के सामान 38 प्रतिशत डी.ए. तथा गत महारों का ऐरियर भी दिया जाना प्रमुख था। विधायक जी द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपके ज्ञापन को प्रमुखता से लेते हुए मैं स्वयं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी टीप के साथ प्रेषित करुंगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारिणी के सदस्य नरसिंह मेवाड़ा, अध्यक्ष नेतराम राठौर, उपाध्यक्ष तरूण गोसाई, सचिव एस.पी.वारिया, कमल किशेर शर्मा, आर.के.दुबे, प्रेम मेवाड़ा, बनेसिंह, लक्ष्मीनारायण राय, सुरेश पहलवान, द्वारका प्रसाद यादव, हेतम सिंह मेवाड़ा, जी.एस.ठाकुर, रूद्रप्रकाश शुक्ला (आष्टा) सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे। कायक्रम में महिला मण्डल की उपस्थिति भी रही। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप चौहान ने किया एवं आभार एस.एस.सिंह द्वारा व्यक्त किया गया।

विद्युत मण्डल पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा सीहोर का गरिमामय दीपावली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। दिनांक 7 नम्बर 2022 को स्थानीय गीता भवन में पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा सीहोर के तत्वाधान में ”दीपावली मिलन समारोहÓÓ एवं सम्मान समाररोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि लोकप्रिय विधायक सुदेश राय एवं विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य दामोदर राय, पार्षद प्रतिनिधि सत्यनारायण वारिया, अनिल शर्मा पेंशनर्स राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष उपस्थित रहे। अतिथियों का शॉल व श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भोपाल से पधारे म.प्र.वि.मं.पेंशनर्स हित रक्षक संघ के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता एवं आर.जे.श्रीवास्तव का भी समिति द्वारा सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में पधारे सभी पेंशनरों का तिलक एवं हार पहनाकर समिति द्वारा स्वागत किया गया। साथ ही कार्यक्रम में पधारे आष्टा एवं बिलकिसगंज तथा इछावर से पधारे पेंशनरों का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर 80 वर्ष पूर्ण करने पर माननीय सदस्य चन्द्रभान यादव का विधायक के द्वारा शॉल श्रीफल भेट कर सम्मान किया एवं उनके उच्च जीवन व दीर्घायू की कामना की गई। पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा सीहोर द्वारा एक ज्ञापन संयुक्त रूप से विधायक श्री सुदेश राय को सौंपा गया। जिसमें प्रमुख मांग की गई है कि केन्द्र के सामान 38 प्रतिशत डी.ए. तथा गत महारों का ऐरियर भी दिया जाना प्रमुख था। विधायक जी द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपके ज्ञापन को प्रमुखता से लेते हुए मैं स्वयं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी टीप के साथ प्रेषित करुंगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारिणी के सदस्य नरसिंह मेवाड़ा, अध्यक्ष नेतराम राठौर, उपाध्यक्ष तरूण गोसाई, सचिव एस.पी.वारिया, कमल किशेर शर्मा, आर.के.दुबे, प्रेम मेवाड़ा, बनेसिंह, लक्ष्मीनारायण राय, सुरेश पहलवान, द्वारका प्रसाद यादव, हेतम सिंह मेवाड़ा, जी.एस.ठाकुर, रूद्रप्रकाश शुक्ला (आष्टा) सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे। कायक्रम में महिला मण्डल की उपस्थिति भी रही। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप चौहान ने किया एवं आभार एस.एस.सिंह द्वारा व्यक्त किया गया।

Related posts

बुरहानपुर रेलवे स्टेशन से लगा हे रेलवे क्रॉसिंग शिवाजी नगर चिंचाला का आवागमन मुख्य रास्ता

Ravi Sahu

नवदुर्गा उत्सव समिति सावरकर मार्ग की बैठक हुई 

Ravi Sahu

हाई सेकेंडरी स्कूल में किया गया सम्मान समारोह

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत नगर परिषद परिषद द्वारा वार्डो में लगाए केम्प

Ravi Sahu

एलबीएस कॉलेेज में लगाए 16 सीसीटीवी कैमरे

Ravi Sahu

सषस्त्र झण्डा दिवस पर प्रदाय की सहयोग राषि

Ravi Sahu

Leave a Comment