Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

संस्था जन जागृति सेवा समिति द्वारा शासकीय माडल हाई स्कूल ईसागढ़ में छात्र छात्राओं को दिलाई नशामुक्ति की शपथ

 

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित संस्था जन जागृति सेवा समिति ईसागढ़ सेक्टर क्रमांक 1 द्वारा माडल उ.मा.वि. ईसागढ में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से की गई । जिसमे मुख्य वक्ता डॉ जवाहर टैगोर द्वारा छात्र छात्राओं को संदेश दिया कि वह अपने-अपने घर जो भी नशा करते हैं उनको समझाएं की यदि आप हमसे प्यार करते हैं तो नशा करना छोड़ दीजिए डॉक्टर जवाहर टैगोर द्वारा नशा मुक्ति पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला गया एवं मंच का संचालन नगर विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष अमित ओझा द्वारा किया गया। प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव शिक्षिका ममता यादव एवं शिक्षक हरिओम दुबे एवं नवांकुर संस्था जनजागृति सेवा समिति ईसागढ़ के प्रतिनिधि राहुल सेन एवं सदस्य मनोज उज्जैनी, हिमाशु सोनी, बलवंत लोधी शिक्षक द्वारा अपने अपने विचार रखे गए एवं छात्रों को जागरूक किया गया, साथ ही छात्रों द्वारा नशा मुक्ति पर अपने अपने विचार रखे गए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रा कुमारी सोनम जाटव आस्था राय सलोनी शर्मा श्रद्धा शर्मा छात्र सतेंद्र जाटव अभिषेक कुशवाहा सभी छात्रों को नवांकुर संस्था जन जनजागृति सेवा समिति द्वारा सम्मान पत्र दिए गए । इसके पश्चायत शपथ दिलाई जिसमें स्कूल के स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे। जन जाग्रति सेवा समिति के अध्यक्ष पवन केवट एवं सदस्य जगदीश माली, गौतम विश्वकर्मा , पंकज कुशवाह,रवि केवट मेंटर, नितिन परिहार , ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों से सुनील जाटव रंजीत यादव , धर्मेंद्र सिंह यादव , देवेंद्र यादव , शिवकुमार यादव और बलवंत लोधी, विवेक सुमन आदि एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा ।

Related posts

शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने पुलिस ने दुपहिया वाहन चालक एवं दुकानदारों को दी समझाइश पुलिस के जाते ही दुकानदार फिर कर देते हैं अतिक्रमण

sapnarajput

बबीना विधानसभा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव के समर्थन में बबीना में आज महिला सभा का सम्मेलन संपन्न हुआ।

sapnarajput

आष्टा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Ravi Sahu

कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ की बैठक शरद सम्मानित

Ravi Sahu

विश्व महिला दिवस पर कांग्रेस ने महिलाओं का किया सम्मान

asmitakushwaha

शहडोल के तीन नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान

Ravi Sahu

Leave a Comment