Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

SDM कार्यालय के गार्डन की बदली तस्वीर हुआ गार्डन लावारिस

 

 

 कसरावद पूर्व एसडीएम संघ प्रिय ने एसडीएम कार्यालय में लगाए पेड़ पोधे एवं गार्डन

 

सुदर्शन टुडे से संवाददाता सेवकराम चौबे 9926125481

 

कसरावद आम तौर पर हमारे देश मे सरकारी अफसरों को एक अलग नजर से देखा जाता है। बचपन से ही पेड़-पौधे लगाने का शौक रखने वाले कसरावद एसडीएम संघ प्रिय के रहते हुए कभी नहीं सूखे एसडीएम कार्यालय के पेड़ और गार्डन एसडीएम संघ प्रिय के तबादले के कुछ महीनों बाद बदल गई हरियाली की जगह सुख कर पीला होता नजर आया कसरावद एसडीएम कार्यालय

संघ प्रिय के जाने के कुछ महीनों बाद ही कसरावद एसडीएम कार्यालय का गार्डन हुआ यतीम, नहीं रहा गार्डन और पौधों की देखरेख करने वाला कोई माली नहीं है किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपनी जवाबदारी का खोफ नहीं रहा। पूर्व एसडीएम संघ प्रिय और तहसील ऑफिस की बदलती तस्वीर जब एसडीएम संघ प्रिय कसरावद आए तब से जगह-जगह पौधे लगाकर आम जनों को पर्यावरण के प्रति प्रेरित करते रहे बहुत से शासकीय कार्यालयों में गंदगी और अवस्थाओं का आलम देखने को मिलता है लेकिन किसी सरकारी कार्यालय में हरे भरे पौधे लगे हो तो फिर बात ही अलग है एसडीएम ने पिछले 2 सालों में खासतौर पर लॉक डाउन के दौरान अपने कार्यालय में गार्डन बनाने के लिए कई अलग-अलग तरह के पौधे रोपे और फिर उनकी लगातार पानी व खाद डालकर सेवा कि वह पौधे बड़े हो गए किसी सौंदर्य करण से कम नहीं लग रहा था परंतु आज वह पौधे और गार्डन सुख कर विरान नजर आ रहा है। संग प्रिय ने अपने एसडीएम कार्यालय की तस्वीर बदल दी थी एसडीएम कहते है कि अगर हम पेड़ पौधे लगाने और उन्हें पालने में अपना समय दे तो हमें ऑक्सीजन सिलेंडरों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

*इनका कहना* सी एम ओ संतोष चौहान को नगरपालिका फोन लगाते हैं बोलते हैं पानी का टैंकर भिजवा रहे हैं। *नायब तहसीलदार अलावा जी*

Related posts

हर कदम गाँव’ एवं ‘पे बैक टू सोसायटी’ की ओर से गाँव सभा बैठक आयोजित

asmitakushwaha

पुलिस के सामने युवती आग लगा लिया और पुलिस देखती रही प्यार में मिला धोखा

Ravi Sahu

जिला न्यायालय ने एनडीपीएस एक्ट में आरोपी कमलेश मीना को 3 वर्ष की सजा किया दंडित

Ravi Sahu

शेरनी ने दो शावकों के साथ किया 2 गायों का शिकार, वन विभाग ने भेजी टीम

Ravi Sahu

31 अगस्त को निकलेगी गणेश जी की शोभायात्रा हुई बैठक लिए निर्णय

Ravi Sahu

05 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment