Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

दुर्गा स्व सहायता समूह पारसोल द्वारा बच्चों को नहीं दिया जा रहा गुणवत्ता युक्त भोजन बच्चो ने बताया थालियाँ भी हम साफ़ करते है 

 

ईसागढ़

शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय पारसौल में दुर्गा सहायता समूह के द्वारा बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन नहीं दिया जाता जिसकी शिकायत बच्चों ने मीडिया से की बच्चों की थालियां बच्चे स्वयम साफ करते हैं कुछ बच्चे तो घर से अपनी कटोरी थाली लेकर आते हैं दुर्गा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष भूरिया बाई लोधी और सचिव मुन्नीबाई केवट खाना बनाने वाली रसोईया राजकुमारी लोधी राजकुमारी ढीमर कविता केवट मोती कुश्वाह के द्वारा बिना छाने आटे की रोटियां और कंकर युक्त दाल सब्जी परोस दी जाती है समूह की अध्यक्ष द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत सरपंच राजकुमार सिंह यादव फौजी द्वारा द्वारा बी आर सी कर्यालय जनपद में आज से 15 दिन पहले की थी इसके बाद भी आज तक बीआरसी कार्यालय से कोई कार्रवाई नहीं की गई इसके बाद भी दूसरा आवेदन 27 सितंबर को कलेक्टर को फिर से दिया गया है आखिर समूह पर कार्रवाई करने से अधिकारी क्यों दूर हैं क्या अधि कारियो की मिलीभगत से यह सब हो रहा है इस पर बच्चों की मध्यान भोजन की स्थिति काफी खराब स्थिति में है मंगलवार को बच्चों को खीर पुरी सही से नहीं खिलाई जाती रोटियां एवं पानी युक्त सब्जी परोस दी जाती है प्रभारी अनुराधा यादव के द्वारा बताया गया कि मैंने समूह की अध्यक्ष को इस बारे में अवगत कराया था लेकिन सुधार की जगह हो झगड़े पर उतर जाती हैं जबकि यहां पर जबकि यहां पर 194 बच्चे दर्ज हैं ऐसे में दो समूह के द्वारा खाना वितरित करना चाहिए लेकिन यहां एक ही समूह के द्वारा मध्यान भोजन वितरण किया जाता है जिसमें गुणवत्ता दिखाई नहीं देती आखिर प्रशासनिक अधिकारी क्यों मेहरबान है क्यों कार्रवाई नहीं करते हैं इससे बड़ा सवाल सामने आता है की क्या प्रशासन अधिकारी भी समूह के साथ मिलीभगत कर रहे हैं विद्यालय के प्रभारी द्वारा उपस्थिति कितनी भी दर्ज कर दी जाए पर इनका मध्यान भोजन का भुगतान बीआरसी कार्यालय से पूरा हो जाता है आखिर क्यों प्रभारी की सुनवाई नहीं की जाती विद्यालय में 30 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति होती है लेकिन मध्यान भोजन का भुगतान पूरा हो जाता है 3 सितंबर को जनपद पंचायत ईसागढ़ के द्वारा पत्र क्रमांक 4056 दिनांक 29 अगस्त 2022 को दुर्गा सहायता समूह अध्यक्ष व सचिव को नोटिस जारी किया लेकिन आज दिनांक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई इसकी जांच करने सतीश कुमार शर्मा नापतोल विकासखंड सागर द्वारा निरीक्षण किया गया था जिसमें भोजन कम मात्रा में देना और मेनू अनुसार भोजन ना देने की बात सामने आई थी इसके बावजूद समूह को हटाने की कार्रवाई प्रस्तावित नहीं हुई तब जाकर सरपंच द्वारा कलेक्टर महोदय को 27 सितंबर 2022 को आवेदन दिया और आज 28 सितंबर को निरीक्षण किया गया तो बच्चे सटोरियों में सब्जी और हाथ में रोटी लेकर भोजन करते पाए गए आइए सुनते हैं विद्यालय प्रभारी अनुराधा यादव और सरपंच राजकुमार सिंह यादव फौजी जिन्होंने इस संबंध में क्या कहा उनकी जुबानी

Related posts

गौसर को जिला कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया

Ravi Sahu

*भाजपा सडांवता मंडल बैठक सम्पन्न*

Ravi Sahu

युवा कांग्रेस ने अतिशबाजी कर जश्न मनाया राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने की खुशी में 

Ravi Sahu

कमिश्नर ने ग्राम पंचायत मेडियारास में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं  निःषक्तता प्रमाण पत्र बनाने गांव में शिविर लगाने के दिए निर्देश 

Ravi Sahu

शेरनी ने दो शावकों के साथ किया 2 गायों का शिकार, वन विभाग ने भेजी टीम

Ravi Sahu

थांदला काकनवानी रोड पर स्थित कपास व्यापारी को आंख में मिर्ची डालकर लूटा एवं वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो चुके पुलिस आरोपी को तलाश में लगी

Ravi Sahu

Leave a Comment