Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

*नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न*

 

 

दमोह

 

 

जन अभियान परिषद ने स्वयंसेवी संगठनों की क्षमता वृद्धि हेतु आयोजित आयोजित किया दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण राज्य शासन के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद का मूल उद्देश्‍य प्रदेश में “समाज एवं शासन” के मध्‍य सेतु के रूप में कार्य करना है। विकास के कार्यो में समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु यह आवश्‍यक है, कि समाज विकास के विभिन्‍न विषयों में दक्ष स्‍वैच्छिक संगठन उपलब्‍ध हों,इस दृष्टि को ध्यान में रखते हुए स्वयंसेवी संगठनों की संवर्धन हेतु

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा नवांकुर योजना अंतर्गत स्वैच्छिक संगठनों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन गुरुकृपा होटल दमोह में आयोजित किया गया ।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दमोह जिले के सभी विकासखंडों से 35 स्वयंसेवी संगठनों ने सहभागिता की।नवांकुर संस्थाओं के आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में उपस्थित अतिथियों श्री पंकज हर्ष श्रीवास्तव वरिष्ठ समाजसेवी एवं अधिवक्ता, श्री दिनेश उमरिया संभाग समन्वयक सागर, अमोल पटेल युवा समाजसेवी एवं उद्यमी, एवम सुशील नामदेव जिला समन्वयक द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।उद्घाटन कार्यक्रम में प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी द अमोल पटेल द्वारा बताया कि बड़ी सोच रख कर ही बड़ा संगठन तैयार किया जा सकता है समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी स्वयंसेवी संगठनों को देने की भावना से काम करने की आवश्यकता है संस्था अपने विजन मिशन के अनुसार और किस सेक्टर में उनको काम करना है इन सभी का निर्धारण करके ठीक रणनीति बनाकर के कार्य करेंगे तो निश्चित तौर पर वह अपने उद्देश्य को प्राप्त करेगी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पंकज श्रीवास्तव द्वारा सभी स्वयंसेवी संगठनों के समक्ष समाज सेवा में देने की भाव के साथ काम करने का आह्वान किया उनके द्वारा बताया गया कि यदि हम समाज सेवा का कार्य निस्वार्थ भाव से करते हैं तो प्रतिफल के तौर पर हमें सभी चीजें प्राप्त होती हैं जिनके हम अधिकारी हैं।

प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित संभाग समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दिनेश उमरिया द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की गठन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का गठन शासन और समाज के बीच में समन्वय अभिकरण के रूप में किया गया है मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मध्य प्रदेश में कार्यरत सभी स्वयंसेवी संगठनों के लिए एक मंच उपलब्ध कराता है जिसके माध्यम से उनकी क्षमता वृद्धि कर उनको आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में सहभागिता प्राप्त की जा सके साथ ही जन अभियान परिषद के साथ मिलकर साझा गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने में महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में प्रतिभागियों के समक्ष जन अभियान परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में अवगत कराया गया मुख्य रूप से जन अभियान परिषद द्वारा प्रस्फुटन योजना नवांकुर योजना ,सृजन योजना, समृद्धि संवाद ,दृष्टि एवं विस्तार के साथ-साथ मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

समग्र ग्राम विकास की दृष्टि से प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा समूह कार्य के माध्यम से योजना तैयार कर उसका प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों को प्रथम दिवस में नेतृत्व विकास, व्यक्तित्व विकास, एवम मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित पिरामिल फाउंडेशन के प्रवीण मिश्रा द्वारा सामुदायिक सहभागिता आदि के विषय में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। किया गया।

Related posts

खरगोन जिले में रातभर चली कार्यवाही में 1 पोकलेन 5 डंपर और 2 इंजिन पम्प किये जब्त

Ravi Sahu

अब घर तक पहुंचेगा वोटर आईडी:चुनाव आयोग और डाक विभाग के बीच हुआ समझौता, वोटरों तक निशुल्क पहुंचेगा मतदाता पहचान पत्र

Ravi Sahu

*हाई स्कूल में आयोजित हुआ बाल दिवस का कार्यक्रम*

Ravi Sahu

सुबह सर्दी, दोपहर में गर्मी, रात में बरस रहे बादल – सर्द होने लगा मौसम, आसमान पर छाने लगी धुंध

Ravi Sahu

राष्ट्रीय पत्रकार महासभा द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण परियोजना यंत्री (पीआईयू) को नोटिस जारी करने के निर्देश

asmitakushwaha

Leave a Comment