Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

*खरगोन जिले के सनावद मे अस्मत वेलफेयर सोसायटी को शिक्षण सामग्री भेट की-*

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

 

खरगोन जिले के सनावद की नर्मदा पुरम कालोनी मे जन सेवा संस्था मे संगोष्ठी कार्यक्रम रखा. सर्वप्रथम संविधान शिल्पी डा.अम्बेडकर के छाया चित्र पर मुख्य अतिथि (सरपंच) रमेश अंजाना. विशेष अतिथि सुरेंद्र जायसवाल (शि.संघ ब्लाक अध्यक्ष) व समाज सेवी डा. टी.सी.खेरदे. समाज सेवी शिक्षक राजेंद्र मंसारे ने वंदन नमन कर शुभारंभ किया. बुद्ध वंदना भंते आर पंचोली ने की तथा प्रेरणास्रोत समाज सेवी रामेश्वर पंचोली (शिक्षक) ने स्वागत सम्बोधन व रूपरेखा पर सारगर्भित जानकारी प्रस्तुत की. शिक्षा से शीर्ष व विद्वता का स्थान प्राप्त होता है. व सम्पूर्ण मानवता प्रदान करती है पश्चात दानदाताओं की सुची कि वाचन कर साधुवाद ज्ञापित किया. लगभग 1500 निर्धन छात्रो हेतू शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रसर होने के लिए कापीया संचालक कमल भालसे को भेट की. जिसे शासकीय स्कूल के छात्रो वितरित की जायेगी. वक्ता गणो मे डा.खेरदे ने कहा शिक्षा नही तो हम मानव नही. शिक्षा ही नवजीवन कि निर्माण करती है. आर. मंसारे ने भी उद्गारो मे कहा जीवन मे सही मार्ग शिक्षा ही देती है.जीवन का उत्थान शिक्षा मे ही निहित है. सुरेन्द्र जायसवाल ने भी प्रेरणीय संबोधन मे कहा शिक्षा मानवीयता का आधार है..बिना शिक्षा के पशुता का आभास होता है. शिक्षा सेवा परम पूजा होकर पूण्य परोपकार है. मुख्य अतिथि आर.अंजाना ने कहा शिक्षा दान सर्वौपरि व सर्वश्रेष्ठ दान होता है यह बाटने बढ़ता है.शिक्षा से शिखर का निर्माण होता है.विशेष सहयोगी.. प्रोफेसर पंछी वर्मा एस.एन काले खंडंवा. आर. पिपल्या.शिक्षक. व एच धारे. व कालेज प्राचार्य कुमेकरजी.. संचालन-पुष्पेन्द्र रावल ने किया व आत्मीय आभार प्रबंधक कमल भालसे ने व्यक्त किया.

Related posts

खरगोन जिला सीईओ को ऐतिहासिक धरोहर आयी पसन्द अब होल्करकालीन बावड़ी के पास बनेगा पार्क

Ravi Sahu

थाना चैनपुर में शांति समिति की बैठक

Ravi Sahu

स्वच्छ भारत मिशन जनपद स्तर गोगावा में स्वच्छ ग्रहियो का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

Ravi Sahu

मेडिकल कॉलेज के पास अतिक्रमणकारियों का कब्जा सीएमओ बोले जल्द होगी कार्रवाई

asmitakushwaha

आदरणीय कैलाश बिलवे जी को बहुजन समाज पार्टी जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किये गये

Ravi Sahu

खरगोन आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर 3 लाख 20 हजार की अवैध मदिरा जप्त की

Ravi Sahu

Leave a Comment