सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन
खरगोन आज को सर्वे मेप इण्डिया में सीनियर पद पर पदस्थ मोहन चक्रवैश्य द्वारा संस्था में यूथ लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत व्याख्यान दिया गया । इसके अंतर्गत उनके द्वारा स्वामी विवेकानन्द के विचारों को प्रस्तुत कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया । व्याख्यान में श्री चक्रवैश्य द्वारा स्वामी विवेकानन्द के 4 सूत्र बताये जिसमें विद्यार्थी अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करें, स्वयं पर विश्वास करें , संशय होने पर अपने मन की बात अवश्य सुनें, वर्तमान समय युवाओं और आपको ही दुनिया को बदलना है । इस अवसर पर देश प्रदेश में युवाओं द्वारा किये जा रहेनवाचार को भीउन्होनेंविस्तारसेबताया ।
इस अवसर पर सभी विभागों के प्रो. नितिन नामदेव प्लेसमेंट अधिकारी , डॉ. आनन्दी महाजन, प्रो. लवकेश पाटीदार , प्रो. कमलेश पाटीदार , डॉ. भावना सोनी , सभी विभागध्यक्ष , फेकल्टी सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे ।