Sudarshan Today
khargon

खरगोन में दो वाहनो की भीषण टक्कर,हादसे में दो लोबो की दुखद मौत 11 लोग हुवे घायल

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन में देर रात को बुलेरो वाहन और कार में आमने सामने हुई भीषण भिड़ंत में दो लोगो की मौत हो गई वही 11 लोग घायल हो गये। 8 गंभीर घायलो को खरगोन जिला अस्पताल से इन्दौर रेफर किया गया। दर्दनाक सडक हादसे में बुलेरों कार में सवार 48 वर्षीय बेटा आमीन और 65 वर्षीय माॅ ताज बी निवासी संजय नगर खरगोन की मौके पर ही मौत हो गई।दोनो वाहनों की टक्कर में 11 लोग घायल हुए है। 8 घायलो को इंदौर रैफर किया गया है।

बोलेरो में सवार शब्बीर खान निवासी संजय नगर का पूरा परिवार इंदौर से शादी समारोह से वापस लौट रहा था। इस दौरान बीती रात करीब ढाई बजे कोतवाली थाने के बिस्टान रोड पर टर्न में तेज रफ्तार कार ने बुलेरो को जोरदार टक्कर मारी। घर संजयनगर से करीब एक किलोमीटर दूर दर्दनाक हादसे में खान परिवार के दो लोगो की देर रात मौके पर मौत हो गई। परिजनो का आरोप है की बीती रात जिला अस्पताल में डाॅक्टर नही मिलने से मरीज परेशान होते रहे। इस दौरान अफरातफरी मच गई थी। एम्बुलेंस 108 नही मिलने से परिजनो में नाराजी थी। हलाकि पुलिस और अस्पताल प्रबंधन ने स्थिती को सम्माल कर घायलो को इन्दौर रैफर किया। मृतक महिला के भाई साकिर खान ने बताया की पूरा परिवार इन्दौर से शादि समारोह से लौट रहा था। बिस्टान रोड पर करीब ढाई बजे तेज रफ्तार कार ने बुलेरो को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में बहन और भान्जे की मौत हो गई। अस्पताल में डाॅक्टर नही मिले ,बाद में रेहान डाॅक्टर ने स्थिती संभाली। जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी राम नरेश शर्मा ने मीडिया को बताया की बिस्टान रोड पर ढाई बजे रात को कार और बुलेरो में आमने सामने भींडत में दो लोगो की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गये। 8 लोगो को इन्दौर रैफर किया गया है। मुस्लिम समाज के नयाब सदर नाजीम शेख ने बताया की दर्दनाक हादसे में बुलेरों कार में सवार 48 वर्षीय बेटा आमीन और 65 वर्षीय माॅ ताज बी निवासी संजय नगर खरगोन की मौत हो गई। परिजनो ने जिला अस्पताल में रात में डाॅक्टर नही मिलने और एम्बुलेंस की व्यवस्था नही होने के आरोप लगाये है। हादसे के बाद समाज में गमगीन माहौल है।

Related posts

आपदा से प्रभावितों को उभारने के लिए शासन और प्रशासन उदारता पूर्वक सर्वे कराएगा

Ravi Sahu

धर्म, जाति, संप्रदाय से मुक्त निष्पक्ष होकर मतदान करने की दिलाई शपथ

Ravi Sahu

*खरगोन राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर बोरावां में रक्तदान शिविर*

Ravi Sahu

आशा कार्यकर्ताओं ने कम मासिक वेतन को लेकर हॉस्पिटल परिसर में नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

खरगोन जिले मे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में धारा 144 लागू

Ravi Sahu

प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल बोरावां के विद्यार्थी का आई.आई.टी. मद्रास में उच्च अध्ययन हेतु चयन

asmitakushwaha

Leave a Comment