Sudarshan Today
upबलिया

*थाना बैरिया जनपद बलिया पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार व कब्जे से 01 अदद ब्रेजा कार से 03 बैग में 355 बोतल ,750 ML कुल 266.5 लीटर गैर प्रान्त निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब व 02 अदद अवैध 03 अदद जिंदा कारतूस तमंचा बरामद ।*

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गा शंकर सिंह की रिपोर्ट

 

जनपद बलिया में अवैध मादक पदार्थों व अवैध शराब के दुर्वयसन, संचय, व परिसंचरण को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत *श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री राज करन नय्यर* के कुशल निर्देशन व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया के कुशल नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तगण को अवैध असलहों के साथ गैर प्रान्त निर्मित अंग्रेजी शराब की तस्करी कर बिहार ले जाते समय मय वाहन ब्रेजा गिरफ्तार किया गया है ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 02.09.2022 को उ0नि0 श्री सुनील कुमार सिंह अपने हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति में मामूर थे जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्रेजा सुजुकी वाहन नं0 UP32KC7447 से दो व्यक्ति अवैध अंग्रेजी शराब लेकर बलिया की तरफ से बिहार जा रहे है इस सूचना पर उ0नि0 मय हमराह फोर्स के साथ नाटराज पेट्रोल टंकी (सोनबरसा) संदिग्ध वाहन व्रेजा वाहन नं0 UP 32KC7447 को रोकवाने में सफल रहे जिसमें एक चालक व एक अन्य व्यक्ति आगे वाली सीट पर बैठा मिला उक्त पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन लोगो ने अपना नाम पता क्रमशः 1. राशीद मलिक पुत्र अनवर मलिक निवसी जगदीशपुर थाना राई जनपद सोनीपत हरियाणा (चालक का नाम पता) 2. आगे बैठने वाले विजेन्द्र पुत्र महा सिंह निवासी विकास नगर ककरोई रोड चौकी 23 सेक्टर थाना सिटी जनपद सोनीपत हरियाणा बताया जामातलाशी के दौरान दोनो व्यक्तियों के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस व 01 अदद तमंचा 7.62 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ तथा गाडी की तलाशी ली गयी तो 3 बैग में 355 बोतल imperial blue whisky for sale in Haryana only 750 ml कुल 266.25 ली 0 अंग्रेजी शराब बरामद हुआ बरामद शराब व अवैध तमंचे के सम्बन्ध में कागजात तलब किया गया तो दिखाने से कासिर रहे अभियुक्तगण को उनके अपराध का बोध कराते हुये हिरासत पुलिस तथा बरामद माल को कब्जा पुलिस में लेकर थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है ।

*अभियुक्त का नाम पता –*
1. राशीद मलिक पुत्र अनवर मलिक निवसी जगदीशपुर थाना राई जनपद सोनीपत हरियाणा
2. विजेन्द्र पुत्र महा सिंह निवासी विकास नगर ककरोई रोड चौकी 23 सेक्टर थाना सिटी जनपद सोनीपत हरियाणा

*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 309/2022 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम थाना बैरिया जनपद बलिया
2. मु0अ0सं0 310/2022 धारा 3/7/25 आयुध अधिनियम थाना बैरिया जनपद बलिया ।
3. मु0अ0सं0 311/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बैरिया जनपद बलिया ।

*बरामदगी का विवरण-*
1. 3 बैग में 355 बोतल imperial blue whisky for sale in Haryana only 750 ml कुल 266.25 ली अवैध अंग्रेजी शराब बरामद ।
2. 01 अदद तमन्चा प्रतिबन्धित 7.62 मय एक अदद जिन्दा कारतूस 7.62 बोर नाजायज ।
3. 01 अदद तमन्चा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज ।
4. 02 अदद मोबाइल
5. 01 अदद वाहन ब्रेजा सुजुकी नं0 UP32KC7447
6. जामा तलाशी से बरामद 2420/- रू ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1. उ0नि0 सुनील कुमार सिंह थाना बैरिया, बलिया
2. उ0नि0 गुरू प्रसाद सिंह थाना बैरिया जनपद बलिया
3. हे0का0 दुर्गादत्त राय थाना बैरिया, बलिया
4. हे0का0 अभिषेक सिंह थाना बैरिया, बलिया
5. हे0का0 राकेश सिंह थाना बैरिया जनपद बलिया
6. का0 बृजेश सिंह थाना बैरिया, बलिया
7. का0 अशोक कुमार थाना बैरिया जनपद बलिया

Related posts

आदर्श: नगर पंचायत लेकिन जल निकासी को लेकर लोग परेशान अधिशासी अधिकारी ने टिंबर स्टोर संचालकों पर लगाया आरोप

Ravi Sahu

कबड्डी मेट के लिए भटक रहे प्रदेश स्तरीय बालिका कबड्डी खिलाड़ी खेल निदेशालय द्वारा केंद्रीय प्रशिक्षण में फाउंडेशन के 5 खिलाड़ियो का चयन केम्प में भी हुआ

Ravi Sahu

द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा और महत्व हिंदुत्व समन्वय समिति प्रदेश प्रचारक आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी ज्योतिषाचार्य बताया

asmitakushwaha

हिंदू समाज पार्टी के संस्थापक की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि

Ravi Sahu

ख़ुफ़िया अलर्ट, पुलिस कप्तान की सतकर्ता, से बहुत बड़ी बची घटना, जनपद का बिगड़ सकता था सांप्रदायिक सौहार्द्र*

Ravi Sahu

30 दिनो से लापता युवक

Ravi Sahu

Leave a Comment