Sudarshan Today
up

आदर्श: नगर पंचायत लेकिन जल निकासी को लेकर लोग परेशान अधिशासी अधिकारी ने टिंबर स्टोर संचालकों पर लगाया आरोप

बेनीगंज/हरदोई_नगर पंचायत बेनीगंज को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त है।लेकिन आज इस नगर पंचायत के लोग जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। पंचायत के कुर्सी सड़क मार्ग निवासियों ने मीडिया को सुनाया अपना दर्द नगर पंचायत में जलजमाव तथा जलनिकासी की समस्या से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।पिछले लगभग कई वर्षों से लगातार समुचित जल निकासी की व्यवस्था ना होने और नालों की साफ सफाई नहीं होने से लोगों के घरों तक गंदा पानी बरसात के मौसम में पहुंच रहा है। कभी कदार सड़कों पर भी लबालब पानी भरा रहता है। जिससे लोगों को आने जाने में काफी असुविधा होती है। नालों की साफ सफाई ना होने से बरसात के मौसम में हल्की बारिश होने पर भी नालियों का गंदा पानी सड़कों के ऊपर बहने लगता है और लोगों के दरवाजे तक पहुंच जाता है। गंदा पानी पहुंचने से जहां दुर्गंध से लोगों को रहना मुश्किल हो जाता है वही कोविड-19 के दृष्टिगत संक्रामक बीमारियां फैलने का भी लोगों के अंदर भय बना रहता है। मामले संबंधी फोन वार्ता के दौरान अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि कुर्सी रोड पर कुछ टिंबर स्टोर संचालित किए जा रहे हैं जिनका सामान बड़ी गाड़ियों में लोड होकर निकलता है जिसके चलते नाली नालों पर पड़े पत्थर टूट जाते हैं जिसकी वजह से नालों की सफाई नहीं हो पा रही है ऐसे लोगों को नोटिस भेजकर उन पर कार्यवाही की जाएगी। वही कुर्सी सड़क मार्ग पर संचालित वर्मा टिंबर स्टोर एवं रजी टिंबर स्टोर आदि के संचालकों ने बताया कि नालों की सफाई वर्षों से नहीं हुई है हम सभी के छोटे कारोबार हैं। इस मार्ग से नगर पंचायत की पानी सप्लाई टंकी तक जाने आने वाले भारी भरकम वाहन नगर पंचायत के स्वयं है उनका निकलना अधिक रहता है इस रास्ते पर उलजा से कोरोकला तक कई गांवों के लोग और वाहनों का निकलना होता है जिसके कारण नाले पर पड़े पत्थर टूट गए हैं। वर्मा टिंबर स्टोर के अनुसार नाले पर कई बार स्वयं के खर्चे से सरिया नुमा पत्थर डलवाए गए। वह भी चूर चूर होकर धंस गए। कुछ स्थानीय लोगों के अनुसार नगर पंचायत द्वारा पानी निकासी हेतु नाला तो बना दिया गया पर अंतिम छोर तक पानी निकास नहीं कराया जा सका जिसके चलते नालों में गंदगी के साथ में जलजमाव की समस्या गंभीर रूप से बनी हुई है।

Related posts

दिव्यांग को माता-पिता के साथ रहने पर आवास से किया अपात्र

Ravi Sahu

मुक्ता देवी घाट पर स्नान किया तो पुलिस करेंगी कार्यवाही

Ravi Sahu

श्री आनंदेश्वर मंदिर कटरा में विशाल रुद्राभिषेक का आयोजन

asmitakushwaha

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान रोकने के लिए बैरियर पर फ़ोर्स के साथ तैनात थानाध्यक्ष

Ravi Sahu

अमौली फतेहपुर आज अरगलेश्वर मंदिर मे लाखो वक्त कर रहे पूजा याचना

Ravi Sahu

पतारा में हुआ बड़ा हादसा ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त

asmitakushwaha

Leave a Comment