Sudarshan Today
rajasthanमध्य प्रदेश

बाढ़ पीड़ितों को राहत देने में कोई कोताही नही बरते अधिकारी:जौनपुरिया  दौलतपुरा गांव बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं पर बोले सांसद

अखिल कुमार गुरदैनिया

राजस्थान स्टेट हेड

खण्डार उपखंड क्षेत्र टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया बुधवार को खण्डार उपखण्ड क्षेत्र के दौरे पर रहे। सांसद श्री सुखवीर सिंह जौनापुरिया ने चंबल नदी के बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात कर जनसमस्याओं को सुना।तथा अधिकारियों को दूरभाष पर शीघ्र ही समस्या समाधान के लिए निर्देशित करते हुए कहा की बाढ़ पीड़ितों को राहत देने में कोताही बर्दाश्त नही जाएगी। लोगों को संबोधित करते हुए कहा की मेरा सांसद होने के नाते फर्ज है की ज्यादा से ज्यादा से बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहयोग मिले।इसके लिए मैं प्रयासरत हूँ।चंबल के बाढ़ पीड़ित गांव सेंवती,पाली,नरोला,मीनाखेड़ी,सोनकच्छ,बिणजारी,गांव के पीड़ित लोगों को सांसद जौनापुरिया ने सैकड़ो लोगों रसद साम्रगी वितरित की गई।

 

वरिष्ठजनों को धोती कुर्ता देकर किया सम्मान :

सांसद श्री सुखवीर सिंह जौनापुरिया ने बाढ़ पीड़ितों के अलावा करीब तीस वरिष्ठजनों लोगो धोती कुर्ता दिया गया। एवं बाढ़ के दौरान सेंवती गांव की एक महिला को जान बचाने में बहादुरी करने वाले कांस्टेबल लाल सिंह चौधरी,ग्रामीण भोलाराम गुर्जर,एवं रामभजन वैष्णव का भी सम्मान किया गया

 

छात्रों को किया सम्मानित:

चंबल नदी के उफान के चलते उनकी ओर से पाली ब्रिज पर बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के लिए लगाए गए भंडारे में बहरावण्डा खुर्द कस्बें में स्थित गौरव शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा किए गए कार्य के लिए सांसद श्री सुखवीर सिंह जौनापुरिया ने माला पहनाकर स्वागत किया गया । इस दौरान पंचायत समिति खण्डार प्रधान श्री नरेंद्र चौधरी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष छाण श्री अजीत सिंह शेखावत,खण्डार मण्डल अध्यक्ष श्री गंगाशंकर शर्मा,पंचायत समिति सदस्य श्री महेश महावर,भाजपा मण्डल प्रवक्ता छान,पुष्पेंद्र मित्तल,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष श्री मुरारीलाल वैष्णव,सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे

Related posts

अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

कलेक्टर ने पिपरिया में पुन: फसल सर्वे के दिए निर्देश, व्यक्त की कड़ी नाराजगी .कलेक्टर ने ओला प्रभावित फसलों का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकराईं चार लोग गंभीर घायल तीन को किया भोपाल रेफर

Ravi Sahu

भाई की कलाई पर वहन ने बांधी स्नेह की डोर

Ravi Sahu

दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के निमित्त प्रतिमा विसर्जन घाट एवं पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

जिले में बांस शिल्पकला तथा बांस उत्पादन को दिया जाए बढ़ावा- अध्यक्ष श्री पिरौनिया मप्र बांस एवं बांस शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री पिरौनिया की अध्यक्षता में वन विभाग की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment