Sudarshan Today
मंडला

छात्रावास अधीक्षक पर छात्राओं ने लगाए आरोप, गाली-गलौज, मारपीट और पति भी करता है ताक झाक, अधीक्षिका को हटाने की मांग सौंपा ज्ञापन

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला: – आदिवासी बाहूल्य जिला मंडला के विकास खंड मवई में रमसा छात्रावास में अधीक्षक मेडम ओर मेडम के पति कर करते है परेशान, छात्रावास में मीनू के हिसाब से रोजाना भोजन नहीं दिया जाता है। इसके पहले भी छात्राओं ने अन्य विषयों पर शिकायत कर चुके है। लेकिन जिला प्रशासन और जिम्मदारो ने कानों में जू तक नही रेंगी न ही कोई कार्रवाई की गई। आपको बता दे कि इन दिनों शिक्षा विभाग में मनमानी चल रही है, मवई की बालिका रमसा छात्रावास में छात्राओं ने मंडला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए छात्रावास अधीक्षिका को हटाने की मांग के साथ इनके द्वारा किए गए कृत्य की जांच कराने की मांग की है। इसके साथ ही छात्रावास की छात्राओं ने अन्य विषय पर भी शिकायत की है।  वही ज्ञापन सौंपते हुए छात्राओं ने बताया कि अधीक्षिका के पति छात्राओं के रूम की चेकिंग के बहाने उनके कमरों में आकर ताक झांक करते हैं। अधीक्षिका मैडम को इसकी शिकायत करने पर मैडम बच्चों को डराने, धमकाने के साथ गंदी गंदी गालियां देती हैं। और अशब्दों का प्रयोग करते है।   छात्राओं के द्वारा अधीक्षिका पर लगे आरोप के बाद मामला मुख्यालय के अधिकारियों के संज्ञान में आया। जिसके बाद रविवार को जिला मुख्यालय से शिक्षा अधिकारी श्रीमति सुनीता बर्बे एवं मुकेश पांडे एडीपीसी मवई बालिका रमसा छात्रावास पहुंचें। यहां मामले की जानकारी लेते हुए छात्रावास अधीक्षक आ को छात्रावास से हटा दिया गया है इस मामले की पूरी जांच की जाएगी जिसके बाद छात्रावास अधीक्षक का पर कार्यवाही होगी।इनका कहना है  बच्चों के द्वारा इस प्रकार की शिकायत मिल रही है जोकि बहुत निंदनीय है इसमें आवश्यक जांच होनी चाहिए दोषी पाए जाने पर कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए बच्चे हमारे भविष्य हैं उनके भोजन पर कटौती करना उनके साथ मारपीट करना भेदभाव करना ऐसे कृत्य समाज के लिए सही नहीं है संजू बोरिया सदस्य जनपद पंचायत मवई मुझे इस विषय पर जानकारी प्राप्त हुई है निष्पक्ष जांच की जाएगी मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं की जाएगी मौके जाकर जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जावेगी।एच एल परते  विकास खंड शिक्षा अधिकारी मवई

Related posts

छात्राओं ने रंगोली के जरिए मतदान का किया आव्हान

Ravi Sahu

मवई में ’दुआओं के घर’ का शुभारंभ*

Ravi Sahu

सुड़गांव में बंगाल से लाया गया आम का पौधा लगाया

Ravi Sahu

चंडी देवी की पूजा, ढोल मंजीरे मृदंग की धुन पर थिरकते हुए नजर आये अहीर

Ravi Sahu

मंडला और सिवनी को जोड़ने वाला थांवर पुल टूटा, स्कूली बच्चों सहित जनता हो रही परेशान मंडला जिले की नैनपुर तहसील अंतर्गत थांवर पुल के टूट जाने से लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशान स्कूली बच्चे हो रहे हैं. वहीं इस पुल ने जनप्रतिनिधियों के साथ ही शासन प्रशासन की लापरवाहियों की पोल भी खोल दी है

Ravi Sahu

दिव्यांग वृद्ध एवं युवा मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान

Ravi Sahu

Leave a Comment