Sudarshan Today
झांसी

ललित कला अकादेमी लखनऊ में प्रदर्शित हुई डायट प्रवक्ता सुनील साहू की पेंटिग

सुनील साहू के चित्र का अवलोकन करते श्री दीपक कुमार प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

बरुआसागर झांसी : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बरुआसागर में पदस्थ कला प्रवक्ता सुनील कुमार साहू की पेंटिंग का चयन राज्य स्तर पर किया गया। चयन होने के उपरांत सुनील कुमार साहू का चित्र पांच दिवसीय प्रदर्शनी में ललित कला अकादेमी लखनऊ में प्रदर्शित किया गया। समाचार प्राप्त होते ही उप शिक्षा निदेशक हरी सिंह शाक्य एवं डायट के समस्त स्टॉफ द्वारा सुनील कुमार साहू को बधाई दी गई। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद एवं ललित कला अकादेमी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम कला प्रदर्शनी “सृजनोत्सव” का शुभारंभ प्रमुख सचिव, श्री दीपक कुमार जी द्वारा फीता खोलकर किया गया। माननीय प्रमुख सचिव महोदय द्वारा कला प्रदर्शनी के कैटलॉग सृजनोत्सव का विमोचन भी किया गया। प्रदर्शनी में लगभग 45 कला प्रवक्ताओं की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। कला प्रदर्शनी में अवलोकनार्थ हेतु 25 से 29 अगस्त तक सभी चित्र प्रर्दशित रहेंगे। कार्यक्रम के अवसर पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ उत्तर प्रदेश के शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह, संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह, सहायक निदेशक दीपा तिवारी,शोध प्राध्यापक वत्सला पवार,तथा ललित कला अकादेमी के अध्यक्ष कश्यप सीताराम,एवं उपाध्यक्ष गिरीश चंद,तथा क्षेत्रीय सचिव ललित कला अकादेमी देवेंद्र पांडे जी उपस्थित रहे। सभी पधारे हुए अतिथियों ने सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी एवं समस्त डायट से आए हुए कला प्रवक्ताओं की सराहना की।

Related posts

प्रधानमंत्री पर अभ्रद टिप्पणी करने पर भाजपाई में आक्रोश पाकिस्तान का पुतला फूंका

Ravi Sahu

सीबीएसई बोर्ड में 95.2% लाकर प्रथम सेठ ने बरुआसागर का नाम रोशन किया

Ravi Sahu

युवा उद्योगपति यशपाल यादव बने भारतीय सहकारिता उपभोक्ता संघ के उपाध्यक्ष

Ravi Sahu

नगर बरुआसागर में पिछले 12वर्षों से प्रतिदिन प्रातः 4.30पर निकली जा रही है प्रभात फेरी

Ravi Sahu

सौरभ अगरिया को झांसी विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति का अध्यक्ष बनाया गया

Ravi Sahu

सहकार भारती  के रमाशंकर जायसवाल बने यूपी पीसीएफ के उपसभापति  बनने से बुंदेलखंड में हर्ष सहकारिता की सबसे बड़ी संस्था से ख़त्म किया तीन दशक पुराना ‘मुलायम कुनबे’ का कब्जा

asmitakushwaha

Leave a Comment