Sudarshan Today
झांसी

नगर बरुआसागर में पिछले 12वर्षों से प्रतिदिन प्रातः 4.30पर निकली जा रही है प्रभात फेरी

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

नगर बरुआसागर में मोहल्ला सानौरा में नगर पालिका के पास स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर वर्ष 2010 में देवोत्थान एकादशी के शुभ अवसर पर प्रभात फेरी राम धुन का शुभारंभ श्री सूरजराम गौतम आचार्य जी द्वारा किया गया था जिसे श्री सूरज राम गौतम आचार्य जी के नेतृत्व में आज वर्ष 2022 में भी संचालित किया जा रहा हैlआप सभी को बताते चले *देवोत्थान एकादशी* के शुभ अवसर पर वर्ष 2010 में प्रारंभ की गई प्रभात फेरी राम धुन प्रत्येक दिन प्रातः 4:30 बजे नगर पालिका के पास स्थित श्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ की जाती है और इंदीवर नगर होते हुए सिनौनिया फाटक से नरसिंह मंदिर होते हुए श्रेया मोबाइल से चौक बाजार श्री रघुनाथ जी के मंदिर होते हुए बड़ी माता के मंदिर से गुलाब बाग धाम होते हुए श्री राम जानकी मंदिर नगर पालिका के पास समापन किया जाता है यह प्रभात फेरी वर्ष 2010 से आज वर्ष 2022 तक लगातार श्री सूरज राम जी गौतम आचार्य जी के नेतृत्व में संचालित की जाती है जिसमें मुख्य सहयोगी के रुप में श्री अंबिका जोशी, श्री विजय तिवारी,श्री रामबाबू गोस्वामी,श्री निशांत चतुर्वेदी,आदि सदैव उपस्थित रहते है l श्री सूरज राम गौतम जी ने आज इस विशेष पर्व पर सभी नगर वासियों से प्रभात फेरी रामधुन के इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो धर्म लाभ उठाने का संदेश दिया l उत्तिष्ठो उत्तिष्ठ गोविंदो, उत्तिष्ठो गरुड़ध्वज।उत्तिष्ठो कमलाकांत, जगताम मंगलम कुरु।।

 

Related posts

एकल उपयोग प्लास्टिक के विरुद्ध नगर पालिका परिषद बरुआसागर द्वारा दूसरे दिन जागरूकता अभियान चलाया

Ravi Sahu

अजब है तू दातार सांवरे, गजब तेरी दातारी रे हर लेता है पीड़ा भक्त की, चाहे विपदा हो कितनी भारी रे : डॉ संदीप सरावगी

Ravi Sahu

नई ड्रेस पाकर तान्या के चेहरे पर लौटी मुस्कान

Ravi Sahu

शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहनलाल सुमन एवं जिला महामंत्री मनीष पाठक को मनोनीत किया गया

Ravi Sahu

राजेश साहू क्लब द्वारा आयोजित डांडिया नाइट में जमकर थिरके झांसी वासी बुंदेलखंड का सबसे बड़ा डांडिया नाइट प्रोग्राम राजेश साहु क्लब द्वारा किया जाता है

Ravi Sahu

मेजबान झांसी ने मथुरा को हराकर अगले दौर में किया प्रवेश

Ravi Sahu

Leave a Comment