Sudarshan Today
मंडला

मंडला और सिवनी को जोड़ने वाला थांवर पुल टूटा, स्कूली बच्चों सहित जनता हो रही परेशान मंडला जिले की नैनपुर तहसील अंतर्गत थांवर पुल के टूट जाने से लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशान स्कूली बच्चे हो रहे हैं. वहीं इस पुल ने जनप्रतिनिधियों के साथ ही शासन प्रशासन की लापरवाहियों की पोल भी खोल दी है

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- बीते हफ्ते हुई लगातार बारिश के चलते मण्डला जिले की तमाम नदियां उफान पर आ गई हैं. बाढ़ ने सभी पुलों को अपने आगोश में ले लिया है. इसके बाद जब बारिश थमी और नदियों का जल स्तर कम हुआ तो पता चला कि अपनी उम्र जी चुके पुल इस कदर धराशायी या छतिग्रस्त हो गए कि इनकी मरम्मत करना अब शासन प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. कुछ यही हाल है मण्डला जिले को सिवनी, बालाघाट और महाराष्ट्र से जोड़ने वाले नैनपुर के थांवर पुल का।थांवर पुल टूटने से जनता हो रही परेशान कछुआ चाल से चल रहा निर्माण कार्य थांवर पुल पर 3 दिन तो संपर्क पूरी तरह से टूटा रहा, इसके बाद भी इस पुल की मरम्मत नहीं हो पाई. लोगों को तकरीबन 25 से 30 किलोमीटर चलकर नैनपुर जाना पड़ रहा है. इसके बाद भी कोई जिम्मेदार यह बताने को सामने नहीं आ रहा कि ये हालात कब तक बने रहेंगे. ऐसा नहीं कि यह पुल सिर्फ इसी बरसात में डूबा हो. बारिश में पुल डूब जाने से हर साल यहां मार्ग अवरुद्ध हो जाता है. इसे देखते हुए नए पुल निर्माण की स्वीकृति भी हुई. कछुआ चाल से बन रहा पुल 2 सीजन निकल जाने के बाद भी पूरी तरह तैयार नहीं हुआ है. बालाघाट में भारी बारिश से पुल टूटा, देवास समेत कई जगहों पर नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान पर।सांसद ने भी नहीं दिया पुल की हालत पर ध्यान देश के केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के संसदीय क्षेत्र,सिवनी जिले और मण्डला को जोड़ने वाले पुल के कार्य को लेकर उन्होंने भी चिंता नहीं बताई पुल का निर्माण तेज गति से होना चाहिए लेकिन कार्य उतना ही धीरे चल रहा है। जो शासन प्रशासन की अनदेखी का नजारा पेश करता है। जिससे परेशान वही जनता हो रही जिनके दिए हुए टेक्स से यह तमाम निर्माण और विकास कार्य होते हैं। हालांकि इस जर्जर हो चुकी पुल को फिर से जोड़ कर आवागमन के लायक बनाने की बात की जा रही है। लेकिन उसकी मजबूती पर लग रहे प्रश्न चिन्ह के बाद भी लोग कब तक पुल से जाने को मजबूर होंगे। कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि एक यही पुल है जो लोगों के लिए जरूरी भी है और मजबूरी भी।

Related posts

मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री ने मीडिया से नहीं हुए रुबरु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नहीं की मीडिया से बातचीत

Ravi Sahu

101आंगनवाड़ी केन्द्रों में रोपे गये 508 पौधे सभी को पौधों के गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी

Ravi Sahu

मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए राजनैतिक दलों का सहयोग आवश्यक – राजेश कौल अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण संबंधी बैठक

Ravi Sahu

निर्माण श्रमिकों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के संकल्प के साथ हो रहा योजनाओं का संचालन भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मंडल के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने की समीक्षा

Ravi Sahu

घुघरी पुलिस द्वारा रात्रि गश्त में की गई अपराधियों की धरपकड़

Ravi Sahu

हाईवे रोड निर्माण करने वाली कंपनी की लापरवाही का नतीजा

Ravi Sahu

Leave a Comment