Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने शराबी शिक्षको एवं छात्रावास अधीक्षक को को हटाने को लेकर सहायक आयुक्त को सौंपा ज्ञापन 

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय

एम.पी.हेड

 

 

सुदर्शन टुडे डिंडोरी.. विकासखंड में जो नियमित शिक्षक हैं वह शाला में शराब पीकर आए दिन स्कूल बच्चों को पढ़ाने आते है। मगर पढ़ाते नहीं शराब के नसे में धुत्त रहते हैं। ऐसी कितनी बार शिकायत की गई है । लेकिन इस पर कोई कठोर कार्यवाही आज तक नहीं की गई और कई शिक्षक ऐसे हैं। जो स्कूल से नदारद रहते हैं। और हर माह वेतन ले रहे हैं। ऐसे शिक्षकों का वेतन न देने का और जो अनुपस्थित रहते हैं। और विभाग के बाबू से सांठ गांठ कर अपना वेतन निकलवा लेते हैं। कमीशन खोरी के चलते । ऐसे जिले में न जाने कितने लोग भ्रष्टाचार मचाए बैठे है। जिनको चिन्हित कर तत्काल कठोर कार्यवाही किया जाना चाहिए क्योंकि सरकारी स्कूलों की हालात इतनी बदतर है। कि बच्चे वहां पर पढ़ नहीं पाते वैसे तो शिक्षा विभाग सभी जानते है। हमेशा से विवादो से घिरा रहा है मजे की बात तो यह है। को जिला मुख्यालय से छात्रावासो के बच्चे पैदल चल कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां ए सी ट्राईबल के सहायक आयुक्त को बच्चो ने शिकायत पत्र देकर अपनी आप बीती सुनाई और कहा मैडम कहती है। सब पैसा अधिकारी ले लेते है। तो क्या खिलाए छात्र छात्राओं ने भी अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप जिसे अधिकारी सुन कर रह गय, हक्का-बक्का आखिर कार ट्राइबल विभाग में इस तरह कब तक चलता रहेगा भ्रष्टाचार यह तो अपने आप में एक आहम सवाल है।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्कूल चलें हम अभियान से जुड़ने का सामाजिक कार्यकर्ताओं, कलाकारों, खिलाड़ियों, उद्योगपतियों और जनप्रतिनिधियों से किया आग्रह

Ravi Sahu

ठीकरी शासकीय उचित मूल्य दुकान पर लगा ताला।

asmitakushwaha

भारत संकल्प यात्रा नारायणपुर में पहुंचने पर यात्रा का स्वागत किया गया

Ravi Sahu

सोमवार से भीकनगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सभी नर्शो की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी. हॉस्पिटल के बाहर बैठकर की नारे बाजी मरीज होते रहे परेशान

Ravi Sahu

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने सांची जनपद की नरखेड़ा ग्राम पंचायत से किया विकास पर्व का शुभारंभ

Ravi Sahu

डिण्डौरी जिले के कई स्थानो में हुई चोरी के आरोपी पकडे गये

Ravi Sahu

Leave a Comment