Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने सांची जनपद की नरखेड़ा ग्राम पंचायत से किया विकास पर्व का शुभारंभ

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, रायसेन (म0प्र0) समाचार

नरखेड़ा में 24 लाख रू लागत के सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास, 4.60 लाख रू लागत से निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का किया लोकार्पण 

रायसेन, 16 जुलाई 2023

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची जनपद की ग्राम पंचायत नरखेड़ा में विकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम में 24 लाख रु लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया और 4.60 लाख रु लागत से निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में उन्होंने कन्यापूजन किया तथा इसके पश्चात मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को वितरित किए।स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले में भी 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व मनाया जाएगा, जिसमें विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन किया जाएगा। आज नरखेड़ा से विकास पर्व का शुभारंभ किया गया है। विकास पर्व का उद्देश्य विभिन्न निर्माण कार्यो, विकास कार्यो तथा सरकार की जनकल्याणकारी और हितग्राहीमूक योजनाओं को प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इसके पहले रायसेन सहित पूरे प्रदेष में विकास यात्रा निकाली गई और जनसेवा अभियान चलाया गया। जनसेवा अभियान के तहत गॉव-गॉव में शिविर लगाकर, किन्हीं कारणों से सरकार की योजनाओं के लाभ से रह गए पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया।स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि जनसेवा अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाया गया, खाद्यान्न पात्रता पर्ची वितरित की गई, दिव्यांगजन पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। उन्होंने कहा कि जनसेवा अभियान के बाद विकास यात्राएं निकाली गईं। जिसमें अनेक निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया, लोकार्पण किया गया। उन्होंने बताया इस दौरान गॉवों में सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य केन्द्र भवन, आंगनवाड़ी भवन, सड़क सहित अनेक निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया तथा पूर्ण हो गए कार्यो का लोकार्पण किया गया।समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए चलाई जा रही हैं विकासमूलक योजनाएं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अनेक योजनाएं चलाईं जा रही हैं। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, सीखो-कमाओ योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार, समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और विकास के लिए काम रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रू की राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई से फिर से लाड़ली बहना योजना के फार्म भरवाए जाएंगे। इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत गॉवों के हर घर में नल से पेयजल पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

 

नरखेड़ा में 368 महिलाओं को मिल रहा लाड़ली बहना योजना का लाभ

 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि सांची विकासखण्ड में ही अभी 09 सामुदायिक भवन स्वीकृत हुए हैं। हर ग्राम पंचायत में ग्रेवल रोड के लिए नाम भेजे गए हैं। अनेक सड़कों की स्वीकृति कराई गई हैं। सेमरा बनखेड़ी मार्ग, कालीटोल पिपलई मार्ग, कड़ैया मार्ग, सरार सहित अनेक सड़क मार्ग स्वीकृत किए गए हैं और कई सड़क मार्ग स्वीकृति की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने बताया कि नरखेड़ा में 368 महिलाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। इसी प्रकार 1216 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, संबल कार्ड बनाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने बताया कि दीवानगंज स्कूल को पीएमश्री स्कूल में शामिल किया गया है। सांची को सोलर सिटी बनाया जा रहा है। इनके अतिरिक्त अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं।

 

शासन के विकास कार्यो तथा योजनाओं का सफलतापूर्वक हो रहा है क्रियान्वयन

 

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने कहा कि रायसेन सहित पूरे प्रदेष में शासन द्वारा आज दिनांक 16 जुलाई से विकास पर्व प्रारंभ किया गया है, जो 14 अगस्त तक मनाया जाएगा। शासन का उद्देश्य है कि क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुए हैं, हितग्राहीमूलक योजनाएं हैं वह आमजन तक पहुंचे। शासन द्वारा पहले जनसेवा अभियान चलाया गया, विकास यात्राएं निकाली गईं, फिर जनसेवा अभियान-2 शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 150 से अधिक विकास कार्यो का भूमिपूजन, लोकार्पण किया जाना है। इसके अतिरिक्त जिले में शासन की योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। साथ ही जो विकास और निर्माण कार्य हो रहे हैं, वह गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण हों यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित अनेक अधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related posts

पुरानी पेंशन को लेकर आज अध्यापकों ने धार में विशाल वाहन तिरंगा रैली निकाली*

Ravi Sahu

पर्यटकों के लिए सबसे प्रिय एवं दार्शनिक स्थल भीलट देव नागलवाड़ी क्षेत्र 

asmitakushwaha

शाम 7 बजे तक दूर रखें मीडिया से आंकड़े नही बताया मीडिया को मतदान का प्रतिशत

Ravi Sahu

बस नदी में उतरी चार बच्चे, सहित एक महिला हुई घायल

Ravi Sahu

99 पंचायतों से मिट्टी लेकर स्वयंसेवक प्रदीप और लोकेश दिल्ली के लिए हुए रवाना

Ravi Sahu

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

sapnarajput

Leave a Comment