Sudarshan Today
नरसिंहगढ़

पानी कम होते ही दिखने लगे बारिश से हुई बर्बादी के निशान

संकल्प मिश्रा नरसिंहगढ़

नगर में बीते दिनों से हो रही तेज बारिश ने पूरे नगर को अपनी चपेट में ले लिया जिसके चलते पूरे नगर में जलभराव की स्थिति देखने को मिली किसी के घर में तो किसी के गोदाम में पानी भराव देखने को मिला इस दौरान शहर के मुख्य बाजार में 4 से 5 फिट तक पानी भरा रहा तेज़ बारिश के चलते थावरिया मोहल्ले में विद्युत मंडल के समीप बरगद का पेड़ धराशाही हो गया और परशुराम सागर में जा समाया। पेड़ के पास लगभग 35 से 40 साल से रखी चाय की दुकान भी तालाब में जा गिरी जिसको आसपास के मोहल्ले वासियों ने बमुश्किल बाहर निकाला लेकिन जब तक दुकान को बाहर निकाला जाता तब तक अंदर रखा सामान पूर्ण रूप से खराब हो चुका था वही बात अगर मुख्य बाजार के की जाए तो नगर के अधिकांश व्यापारी आज अपनी दुकान एवं गोदाम में से पानी से खराब हुआ सामान बाहर निकालते हुए नजर आए नुकसान को लेकर अल्पसंख्यक व्यापारी संघ अध्यक्ष जुनेद गौरी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी नरसिंहगढ़ को ज्ञापन सौपा गया जिसमें उन्होंने परशुराम तालाब के नाले फूटने से हुए जलभराव को लेकर दुकान दारों को हुए नुकसान का उचित मुआवजे की मांग की है

वर्जन 2 सालों से कोरोना की मार झेल कर चाय की दुकान धीरे धीरे चलना चालू हुई थी उसपर ये तेज़ बारिश ने सब बर्बाद कर दिया मेरा 30 से 35 हजार का नुकसान हुआ है प्रशासन से यही दरकार है की हमें उचित मुआवजा दिया जाए – दिनेश सोनी(दुकान मालिक)

Related posts

भगवान दास साहू मुन्ना भैया बने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री

Ravi Sahu

बिजली कटौती को लेकर नरसिंहगढ़ ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

Ravi Sahu

धोखाधड़ी का अनोखा मामला नकली सीबीआई अफसर बनकर बना था दूल्हा शक होने पर कुछ दिनों पश्चात पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत युवक के पास मिला सीबीआई का फर्जी आईडी कार्ड एवं आर्मी की वर्दी

Ravi Sahu

बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का होगा नगर आगमन

asmitakushwaha

गौरव दिवस के रूप में मनाया गया कुँवर चेन सिंह जी का बलिदान दिवस

Ravi Sahu

मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है सत्य सनातन धर्म हमें यही सिखाता है – महंत एकनाथ महाराज

Ravi Sahu

Leave a Comment