Sudarshan Today
khargon

नैतिकता की कमी के कारण 80 प्रतिशत मामलों में आरोपी हो जाते है बरी,,,न्यायधीश मिश्रा

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन लालू जामलकर,की रिपोर्ट

खरगोन न्यायाधीश मिश्रा ने महिला बाल विकास एवं जन साहस की कार्यशाला में कहा,

पीड़ित की न्याय पाने में आमजन

महिलाओं ओर बच्चो के लिये सख्त कानून बनाये गए है, लेकिन नैतिकता के हनन ओर अमानवीयता के चलते कई मामलों में गवाह या खुद पीड़िता किसी दबाव या लोभ के चलते मुकर जाती है। पॉक्सो के 80 प्रतिशत मामले झूठे साबित होते है। ऐसे में सही पीड़ित को भी कई बार न्याय पाने में परेशानी होती है। समाज के जागरूक नागरिक होने के नाते यदि कोई पीड़ित नजर आता है तो उसकी मदद करे, उसे हिम्मत दे ताकि वह अपनी कानूनी लड़ाई बिना किसी डर, झिझक के लड़ सके। कोई भी कानून से ऊपर नही। उक्त विचार अपर सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा अध्यक्ष जीसी मिश्रा ने महिला बाल विकास विभाग एवं जनसाहस संस्था द्वारा स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यशाला के दौरान कही। बच्चो पर होने वाली लैंगिक हिंसा की रोकथाम, मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग विषय पर होस्टल अधीक्षको की कार्यशाला में जिलेभर से महिला अधीक्षक शामिल हुई। न्यायाधीश श्री मिश्रा ने चिंता जताते हुए कहा कि समाज का स्वरूप बिगड़ रहा है। कई मामलों में परिचित या रिश्तेदार ही आरोपी निकलते है। बच्चों से दोस्ताना व्यवहार करें संस्था समन्वयक इरफान खान ने बताया विभिन्न सत्रों में आयोजित कार्यशाला में महिला बाल विकास अधिकारी ने पोषण पखवाड़े सहित बच्चों के हीमोग्लोबिन एवं हेल्थ चेक अप एवं स्वास्थ्य संबंधित अन्य विभागीय जानकारी दी। प्रोफेशनल काउंसलर रितिका जी एवं , प्रांजलि ने मानसिक स्वास्थ पर जानकारी देते हुए हॉस्टल अधीक्षक को की मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग को लेकर समझ विकसित करना एवं बच्चों में मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण उन संकेतों को कैसे पहचान सकते हैं बच्चे छोटी छोटी बातों पर तनाव महसूस करते है, इसलिये उनकी दिनचर्या का ध्यान रखे, जिससे उनकी गतिविधि में फर्क आने पर समय रहते चर्चा की जा सके। स्टेट कोआर्डिनेटर राजेन्द्र पिपलोदिया ने पॉक्सो एक्ट की जानकारी देते हुए कहा कि बच्चो को गुड़ टच, बेड टच में फर्क बताए, जिससे बच्चे किसी भी विपरीत परिस्थिति को भांप कर खुद को सुरक्षित कर सके। आगे राजेंद्र जी द्वारा पॉक्सो एक्ट की बारीकिया एवं चाइल्ड फ्रेंडली प्रावधान को लेकर चर्चा की गई एवं आगे बताया गया कि किसी बच्चे के साथ अगर कोई घटना होती है तो हॉस्टल अधीक्षक ओ की क्या भूमिका हो सकती है उसको लेकर चर्चा की गई

कार्यक्रम मैं जन साहस एवं चाइल्डलाइन टीम मेंबर दीपक भामरे फारुख खान नंदराम चौहान काजल जी मीरा रावत दाऊद खान आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन कविता सोनोने ने किया एवं आभार रीना चौहान जी द्वारा माना गया

Related posts

हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक खंडवा में आम दंगल का आयोजन

Ravi Sahu

खरगोननेहरू युवा केंद्र करेगा जिला स्तरीय उत्कृष्ट युवा मंडल/महिला मंडल को पुरुस्कृत

Ravi Sahu

सीएम हेल्पलाईन में अब अधिकारी प्रतिदिन निराकरण पर देंगे जोर

Ravi Sahu

अनुविभागीय अधिकारी सिराली जी जैन तहसीलदार जगन,जी प्रसाद सौर मौका निरीक्षण करने ग्राम पंचायत नानकोड़ी पहुंचे

asmitakushwaha

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर, पंच ज के अंतर्गत किया वृक्षारोपण

asmitakushwaha

खरगोन जिले में खनिज विभाग ने रेत व गिट्टी का अवैध उत्खनन करते 3 डंफर और 2 ट्रेक्टर पकड़े

asmitakushwaha

Leave a Comment