Sudarshan Today
khargon

*27 व 28 को जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष और 29 को जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन*

 

*सुदर्शन टुडे के लिए खरगोन से शाहिद खान की रिपोर्ट*

 

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के परिणाम की घोषणा होने के बाद जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्षो सहित जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन होना है। सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जनपदों और जिला पंचायत के सम्बंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर राजेश कानूनगो ने बताया कि 27 व 28 जुलाई को जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्षों तथा 29 जुलाई को जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा। जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के मामले में अनुभाग मुख्यालय के एसडीएम और जनपद मुख्यालय स्तर पर तहसीलदार पीठासीन अधिकारी रहेंगे। जबकि जिला पंचायत के मामले में कलेक्टर श्री कुमार पीठासीन अधिकारी नियुक्त रहेंगे। प्रशिक्षण में प्रारूप-1 के बारे में बताया गया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन होगा। जबकि प्रारूप -2 में नाम निर्देशन होगा इस तरह प्रारूप-3 में मतपत्र तैयार किया जाएगा। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री दिव्यांक सिंह स्थानीय निर्वाचन उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केके मालवीया व सभी एसडीएम सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

इन जनपदों में होगा सम्मिलन

 

27 जुलाई को जनपद बड़वाह, महेश्वर, झिरन्या, भगवानपुरा तथा सेगांव को सम्मिलन जनपदों के कार्यालय में होगा। 28 जुलाई 2022 को जनपद कसरावद, खरगोन, भीकनगांव तथा गोगांवा जनपद का सम्मिलन संबधित जनपदों के कार्यालय में होगा।

Related posts

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोकार्पण भी

Ravi Sahu

मोटर साईकिल ग्रामीण प्रशिक्षण केंद्र जुलवानिया रोड खरगोन

asmitakushwaha

खरगोन जिले की भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र के आभापुरी से खुशायलेशवर तक श्रीमती झूमा सोलंकी विधायक के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा

Ravi Sahu

खरगोन नगरीय निकाय चुनाव मतगणना के एस सप्ताह बाद व्यय लेखा करना होगा प्रस्तुत

Ravi Sahu

झिरनिया जनपद शासन को लगाया लाखो का चूनापहली ही बारीश में 3,लाख 54हज़ारका शोक्ता गड्ढा पहली बारिश मे भ्रष्टाचार की चढ़ा भेंट

Ravi Sahu

निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करें

Ravi Sahu

Leave a Comment