Sudarshan Today
पथरिया

नगरीय निकाय हटा, पटेरा और तेन्दूखेड़ा में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चैतन्य

मतगणना स्थल पर पर्याप्त पुलिस सुरक्षा व्यवस्था,विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र किये गये वितरित

नीलेश विश्वकर्मा/दमोह

नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत दूसरे चरण की मतगणना आज हटा, पटेरा एवं तेन्दूखेड़ा में निर्धारित स्थलों पर संपन्न हुई। अपने निर्धारित समय पर एसडीएम एवं रिटर्निंग आफिसर अभिषेक सिंह ठाकुर एवं प्रेक्षक अनंतनारायण अरोरा तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम की सील खुलवाई। इस दौरान सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा संबंधित अधिकारियों सहित एसडीओपी बीरेन्द्र बहादुर सिंह भी मौजूद थे।

एसडीएम एवं रिटर्निंग आफिसर अभिषेक सिंह ठाकुर और प्रेक्षक अनंतनारायण अरोरा ने सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना का कार्य प्रारंभ कराया, तदोपरांत स्ट्रांग रूम से ईव्हीएम गणना कक्षों में पहुचने उपरांत मतगणना प्रारंभ हुई। मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और रिटर्निंग आफिसर श्री ठाकुर ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. कृष्ण चैतन्य ने पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार के साथ मतगणना स्थल का जायजा लिया और रिटर्निग आफिसर को निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने निर्देशित किया। उन्होंने बताया जिले के नगरीय निकाय हटा, पटेरा और तेन्दूखेड़ा की शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई । सभी जगहों पर विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र भी दे दिए गए हैं। सभी टीमों ने बहुत ही सतर्क रहते हुए शांतिपूर्ण मतगणना करने में बहुत अच्छा काम किया है।उन्होंने दमोह की टीम और दमोह वासियों को बधाई देते हुये कहा सभी टीमों के साथ- साथ, सभी लोगों ने भी नियमों का पालन कर चुनाव बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया हैं इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नाथूराम गौड़ ने भी एडीशनल एसपी शिव कुमार सिंह के साथ मतगणना स्थल पहुंचकर जायजा लिया और मतगणना कार्य की सराहना की। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नाथूराम गौंड़, एसडीएम एवं रिर्टनिंग अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर, एडीशनल पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, एसडीओपी पुलिस बीरेन्द्र बहादुर सिंह, टीआई एच आर पांडे, तहसीलदार विकास जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान निरंतर जारी

Ravi Sahu

*अतिथि शिक्षक संघ संकुल कुम्हारी मांगो को लेकर अतिथि शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर*  

Ravi Sahu

दिवाली के बाद बुंदेलखंड में मौनिया नृत्य की टोलियां गांव गांव भ्रमण करते हुए अपनी कृष्ण भक्ति और प्रकृति पूजक सनातन परंपरा को दर्शाती हैं.

Ravi Sahu

बाल विवाह मुक्त अभियान सुरक्षित बचपन, नशामुक्ति अभियान सफल बने- पटैल

Ravi Sahu

ग्राम मड़ियादौ में आयोजित हुआ वृहद जागरूकता शिविर

Ravi Sahu

नर्मदा मैया से सुनार कोपरा और व्यारमा को जोड़ने की परियोजना स्वीकृत।

asmitakushwaha

Leave a Comment