Sudarshan Today
डिंडोरी

अमरपुर : कृषि विभाग से किसानों को नहीं मिल रही धान बीज

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय

सुदर्शन टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, शासन द्वारा कृषि एवं कृषि सह व्यवसाय के प्रति किसानों को अच्छी किस्म की बीज किसानों को अनुदान में कृषि विभाग से उपलब्ध कराया जाता रहा हैं। परंतु इस वर्ष कृषि विभाग को शासन द्वारा बीज उपलब्ध नहीं कराया गया। पहले तो क्षेत्रीय किसान बीज आने का इंतजार करते रहे, किंतु अधिक समय बीतने के कारण मजबूरी में किसानों को बाहर बाजारों से महंगे दाम में बीज खरीदना पड़ रहा हैं। पूर्व वर्षों में क्षेत्र के पात्र सभी किसानों को वरिष्ठ कृषि विकास कार्यालय अमरपुर से अनुदान में पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध होता था। इसलिए क्षेत्रीय किसान काफी समय तक इंतजार के बाद जब बीज नहीं मिला तब किसानों ने बगैर अनुदान के अधिक कीमत में बाजार से मजबूरी में खरीद कर बोनी शुरू की गई। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार का कृषि को लाभ का धंधा बनाने का दावा असफल होते नजर आ रहा हैं। साथ ही इन योजनाओं से किसानों का विश्वास उठता जा रहा हैं। ऐसे भी इस वर्ष मौसम की बेरुखी से किसान चिंतित दिख रहे हैं। आषाढ़ माह खत्म होने पर हैं और खेतों में अभी तक पानी नहीं भर पाया हैं। जिस वजह से किसानों को रोपा लगाने में भी विलंब हो रहा हैं। पूरे दाम में बीज खरीद चुके किसानों को शासन से अनुदान की राशि दिया जाना किसान हित में होगा।

Related posts

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहपुरा पुलिस ने चलाया अभियान

Ravi Sahu

डिण्डौरी जिले के कई स्थानो में हुई चोरी के आरोपी पकडे गये

Ravi Sahu

डिंडौरी:- स्कूली विद्यार्थियों को दी यातायात नियमों की जानकारी एवं सड़क हादसे से बचने के दिए गए टिप्स….

Ravi Sahu

मम्मी-पापा के प्यार की सजा बेटी को: दूसरी जाति में शादी करने के कारण मरने के बाद शव को कंधा नहीं देने पहुंचे सगे-संबंधी, 24 घंटे बेटी का शव घर में रखकर रोती रही मां

asmitakushwaha

कलेक्टर ने शासकीय सेवकों के विरुद्ध लोकायुक्त और पुलिस थानों में दर्ज प्रकरणों जानकारी तलब की

Ravi Sahu

74 प्रत्याशियों में से 57 की जमानत हुई जब्त

Ravi Sahu

Leave a Comment